जलजमाव और गंदगी से बाजार समिति के कारोबारी संकट में

पटना : राजधानी की प्रमुख मंडी बाजार समिति में पिछले 15 दिनों से जल-जमाव और चारों ओर गंदगी फैले रहने से कारोबारी संकट में है. जल-जमाव से लाखों रुपये के फल, आलू और प्याज सड़ रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं. जबकि यहां के एक लगभग दो सौ थोक कारोबारी हैं. इनमें फल, आलू-प्याज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 7:10 AM

पटना : राजधानी की प्रमुख मंडी बाजार समिति में पिछले 15 दिनों से जल-जमाव और चारों ओर गंदगी फैले रहने से कारोबारी संकट में है. जल-जमाव से लाखों रुपये के फल, आलू और प्याज सड़ रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं.

जबकि यहां के एक लगभग दो सौ थोक कारोबारी हैं. इनमें फल, आलू-प्याज तथा मछली कारोबारी शामिल हैं. हर माह लाखों रुपये का राजस्व देने वाला मंडी में पटना नगर निगम के उपेक्षा के कारण जल-जमाव तथा मंडी के चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है.
मंडी के कारोबारी तो परेशान है ही साथ ही ग्राहकों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर कारोबारी तक पहुंचना पड़ रहा है. कृषि उत्पादित फल व्यवयास संघ के मीडिया प्रवक्ता बरुण कुमार ने बताया कि बताया कि इस बार नगर निगम तथा जिला प्रशासन को इस समस्या को लेकर पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि नवरात्र शुरू होने वाला इस मंडी में बड़ी संख्या में आमलोग भी फल खरीदने पहुंचते है. अगर जल-जमाव की यहीं स्थिति रहेगी तो कौन यहां आयेगा. कुमार ने बताया कि प्रावधान के अनुसार सफाई के चार ट्रैक्टर को चार बार हर दिन कचरा उठाना था, फिलहाल केवल खानापूर्ति हो रही है.

Next Article

Exit mobile version