अनिश्चितकालीन धरने पर पीपीयू कैंपस में बैठे बीएड के स्टूडेंट्स
पटना : बीएड परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है. मंगलवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी कैंपस में ही स्टूडेंट्स धरना पर बैठ गये हैं. धरना पर बैठे स्टूडेंट्स ने कहा कि सत्र 2018-20 के बीएड के सात हजार छात्र-छात्राओं को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पंजीयन होने के बावजूद परीक्षा से वंचित किया […]
पटना : बीएड परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है. मंगलवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी कैंपस में ही स्टूडेंट्स धरना पर बैठ गये हैं. धरना पर बैठे स्टूडेंट्स ने कहा कि सत्र 2018-20 के बीएड के सात हजार छात्र-छात्राओं को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पंजीयन होने के बावजूद परीक्षा से वंचित किया जा रहा है.
इसी के विरोध में एआइएसएफ के बैनर तले छात्र-छात्राएं एक-एक कर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस कर बैठ गये हैं. इस दौरान सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की पूरी कोशिश की. बावजूद छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे रहे. सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया और छात्र-छात्राएं पोर्टिको में ही धरने पर बैठ गये.