मैट्रिक-इंटर डमी एडमिट कार्ड में अब 29 तक करा सकेंगे सुधार
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 के डमी एडमिट कार्ड के त्रुटि में सुधार की तिथि बढ़ा दी है. एडमिट कार्ड भरे गये परीक्षा फॉर्म के आधार पर 19 सितंबर को जारी किया गया था. 24 सितंबर तक इसे डाउनलोड कर सुधार करने को कहा गया था. बोर्ड […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 के डमी एडमिट कार्ड के त्रुटि में सुधार की तिथि बढ़ा दी है. एडमिट कार्ड भरे गये परीक्षा फॉर्म के आधार पर 19 सितंबर को जारी किया गया था. 24 सितंबर तक इसे डाउनलोड कर सुधार करने को कहा गया था. बोर्ड ने छात्रों को ध्यान में रखते हुए इसे 29 सितंबर तक बढ़ा दी है.
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि दोनों वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले सभी स्टूडेंट्स का डमी एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट पर अब 29 सितंबर तक मिलान करने व आवश्यकता के अनुसार उसमें त्रुटि सुधार करने हेतु अपलोड रहेगा. मैट्रिक के लिए वेबसाइट www.biharboard.online तथा इंटरमीडिएट के लिए वेबसाइट bsebinteredu.in पर उपलब्ध रहेगी.
सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने यूजर आइडी व पासवर्ड से समिति की वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. विद्यालय के प्रधान स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से डमी एडमिट कार्ड प्राप्त करायेंगे. छात्रों को मैसेज भी भेजा जा रहा है.
लिंक पर जाकर करें सुधार
स्टूडेंट्स अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद यह आश्वस्त हो लेंगे कि उसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं है. डमी एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो विद्यार्थी संस्थान के प्रधान से संपर्क कर त्रुटि सुधार करेंगे. त्रुटि का सुधार कर हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा देंगे.
परीक्षार्थी द्वारा जमा किये संशोधित एवं हस्ताक्षरित डमी एडमिट कार्ड के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान 24 सितंबर तक ऑनलाइन सुधार जरूर करा लें.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
डमी एडमिट कार्ड में ऑनलाइन त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर मैट्रिक के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239, तथा इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039, 2235616 पर संपर्क कर सकते हैं.