बीएड की छात्रा ने फांसी लगा दी जान
पटना : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रघुनाथ टोला फ्लैट नंबर 402 की निवासी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है. मरने से पहले छात्रा ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. छात्रा का नाम संध्या सोनी है और वह बीएड की पढ़ाई करती […]
पटना : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रघुनाथ टोला फ्लैट नंबर 402 की निवासी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है. मरने से पहले छात्रा ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. छात्रा का नाम संध्या सोनी है और वह बीएड की पढ़ाई करती है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. पुलिस देर रात परिजनों से बयान लेकर मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता व्यवसायी है.
नोट में बदनामी का जिक्र : सुसाइड नोट पढ़ कर लगता है कि वह किसी बात से बहुत परेशान है. उसने लिखा है कि उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. खुद के फ्लैट में फांसी लगाने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटक रही छात्रा के शव को नीचे उतारा. पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है.
सुसाइड नोट में लिखी बातों का अंश : छात्रा ने लिखा है कि मैं संध्या सोनी मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. इसमें किसी का भी हाथ नहीं है पर इस समाज ने जो मेरे ऊपर इल्जाम लगाया है यह गलत है. स्वयं नहीं मालूम कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. लेकिन इन लोगों से विनती है कि बिना किसी सबूत के और बिना किसी कुछ जाने किसी लड़की को बदनाम नहीं करना चाहिए.