जनवरी से पीओएस मशीन के जरिये बंटेगा राशन
पटना : प्रदेश के 1.57 करोड़ परिवारों को तीन माह के अंदर जनवरी, 2020 पीओएस मशीनों से सरकारी राशन मिलने लगेगा. राशन बांटने के लिए पीओएस मशीन लगाने और उसके प्रबंधन की जिम्मेदारी हैदराबाद की विजन टेक कंपनी को सौंपी गयी है. टेंडर प्रक्रिया को फाइनल करने के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के […]
पटना : प्रदेश के 1.57 करोड़ परिवारों को तीन माह के अंदर जनवरी, 2020 पीओएस मशीनों से सरकारी राशन मिलने लगेगा. राशन बांटने के लिए पीओएस मशीन लगाने और उसके प्रबंधन की जिम्मेदारी हैदराबाद की विजन टेक कंपनी को सौंपी गयी है.
टेंडर प्रक्रिया को फाइनल करने के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने विभागीय अफसरों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये. पीओएस मशीनों में परिवार के सभी सदस्यों के अंगूठे की निशान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. अभी तक परिवार के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड अनिवार्य था.
परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड अनिवार्य हो जाने से परिवार का कोई भी सदस्य राशन उठाने में सक्षम होगा. प्रदेश के कई परिवार और परिवारों के मुखिया कमाने के लिए राज्य से बाहर हैं. इसलिए परिवार के सभी सदस्यों के अनिवार्य किये गये हैं. ताकि परिवार का कोई भी सदस्य राशन उठाव कर सकें.फिलहाल विजन टेक ने पीओएस मशीनों के प्रबंधन की कवायद में जुट गयी है.
पीओएस मशीनों से राशन वितरण की कवायद तीन माह के अंदर शुरू हो जायेगी. इसके लिए विभाग ने पुख्ता योजना तैयार की है. एजेंसी का चयन कर लिया गया है. अब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का आधार नंबर अनिवार्य होगा.
– पंकज कुमार पाल, सचिव खाद्य
एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार