पितृपक्ष के बाद आयेगी नामांकन में तेजी

पटना : राज्य में पितृपक्ष को लेकर विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का काम धीमा पड़ गया है. विधानसभा की पांच सीटों और लोकसभा की एक सीट को लेकर जारी अधिसूचना के दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 7:30 AM

पटना : राज्य में पितृपक्ष को लेकर विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का काम धीमा पड़ गया है. विधानसभा की पांच सीटों और लोकसभा की एक सीट को लेकर जारी अधिसूचना के दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है. इधर राजनीतिक दलों द्वारा भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है.

राज्य में किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर, दरौंदा और बेलहर विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराया जाना है. विधानसभा आम चुनाव 2015 के आंकड़ों के अनुसार किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी मैदान में जनता के बीच गये थे. इसमें से 17 प्रत्याशियों ने जमानत की राशि गंवा दी थी.
इसी तरह से समरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमायी थी जिसमें 12 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. नाथनगर विधानसभा चुनाव में 13 प्रत्याशियों में से 11 को जमानत की राशि गंवानी पड़ी थी. दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों में से 12 जमानत की राशि जब्त हो गयी जबकि बेलहर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों में नौ प्रत्याशियों की जमानत की राशि जब्त हो गयी.
समस्तीपुर लोकसभा आम चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव में शामिल हुए थे. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का दो दिन बाद भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये जाने को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पितृपक्ष 28 सितबंर को समाप्त हो रहा है. यह माना जा रहा है कि 29 और 30 सितंबर को अधिसंख्य प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version