बाइक सवार अपराधियों ने बीजेपी नेता पर किया जानलेवा हमला, शरीर को छूते हुए निकल गयी गोली, बाल-बाल बचे
पटना : बेखौफ अपराधियों में राजधानी पटना में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को उससमय अंजाम दिया, जब वह कुछ लोगों के साथ बुधवार की सुबह चाय पी रहे थे. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गये है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले […]
पटना : बेखौफ अपराधियों में राजधानी पटना में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को उससमय अंजाम दिया, जब वह कुछ लोगों के साथ बुधवार की सुबह चाय पी रहे थे. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गये है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में बीजेपी नेता शंकर जायसवाल बुधवार की सुबह खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन काली मंदिर के नजदीक कुछ लोगों के साथ चाय पी रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन अपराधी आये और फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों से बचने के लिए भागने के दौरान शंकर जायसवाल गिर पड़े और गोली उन्हें छूते हुए निकल गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चलते बने. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. हेलमेट लगाने के कारण बाइक सवार तीनों बदमाशों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.