24 रुपये प्रतिकिलो मिलेंगे प्याज, केंद्र के पास प्याज की कमी नहीं : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
पटना : सेब के भाव प्याज बिकने की खबर पर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि ‘केंद्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है.’ साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘अब 23.90 रुपये किलो की दर से प्याज मिलेंगे.’ मालूम हो कि खबर आयी थी कि सामान्य क्वालिटी का सेब […]
पटना : सेब के भाव प्याज बिकने की खबर पर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि ‘केंद्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है.’ साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘अब 23.90 रुपये किलो की दर से प्याज मिलेंगे.’ मालूम हो कि खबर आयी थी कि सामान्य क्वालिटी का सेब खुदरा बाजार में 60-70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. जबकि, एक किलो प्याज के लिए लोगों को करीब 70 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, बाजार समिति के थोक कारोबारियों के मुताबिक, शिमला से आनेवाला सेब थोक में 50-60 रुपये प्रति किलो, जबकि कश्मीरी सेब 35-40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मीठापुर मंडी के थोक कारोबारी के मुताबिक, थोक भाव में प्याज 43-45 रुपये प्रति किलो है.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को ट्वीट कर प्याज के बढ़ते भाव पर कहा कि ‘केंद्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. अभी तक त्रिपुरा को 1850 टन, हरियाणा को 2000 टन और आंध्र प्रदेश को 960 टन प्याज हमने तत्काल 15.59 रुपये / किलो की दर से मुहैया करा दिया है. ये अधिकतम 23.90 रुपये / किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया करायेंगे. दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से पांच नवंबर तक प्रतिदिन 100 टन प्याज की मांग की है, जो पूरी की जायेगी. इसके अलावा भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी, उतना प्याज मुहैया कराया जायेगा.’
केन्द्र के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और अभी तक त्रिपुरा को 1850 टन, हरियाणा को 2000 टन और आंध्रप्रदेश को 960 टन प्याज हमने तत्काल 15.59 रु./किलो की दर से मुहैया करा दिया है। ये अधिकतम 23.90 रु./किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया कराएंगे। @PMOIndia @jagograhakjago
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 25, 2019
https://twitter.com/irvpaswan/status/1176798787743801345?ref_src=twsrc%5Etfw