पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलेगा जल-जीवन-हरियाली अभियान : नीतीश कुमार

मुंगेर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेबुधवार को कहा कि आज जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण संकट एक गंभीर समस्या बन गयी है. राज्य सरकार ने जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत इससे निजात पाने की बड़ी योजना बनायी है. इसी कड़ी में मुंगेर में बनने वाला बिहार का पहला फॉरेस्ट कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 4:23 PM

मुंगेर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेबुधवार को कहा कि आज जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण संकट एक गंभीर समस्या बन गयी है. राज्य सरकार ने जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत इससे निजात पाने की बड़ी योजना बनायी है. इसी कड़ी में मुंगेर में बनने वाला बिहार का पहला फॉरेस्ट कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मुंगेर पर्यावरण संरक्षण के दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

मुख्यमंत्री बुधवार को मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में वानिकी महाविद्यालय, मुंगेर तथा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर के भवन का आधारशिला रखने के बाद उपस्थित सभा को संबोधित कर रहे थे. मुंगेर में 105 करोड़ की लागत से वानिकी महाविद्यालय एवं 73.13 करोड़ की लागत से अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन का निर्माण किया जायेगा.

सीएमनीतीश ने कहा कि जिस प्रकार मुंगेर का योग विद्यालय यहां की पहचान है उसी प्रकार आने वाले समय में मुंगेर वानिकी महाविद्यालय यहां एक बेहतर संस्थान साबित होगा. यहां देशभर के लोग आकर वन एवं पर्यावरण के संदर्भ में न सिर्फ पढ़ाई करेंगे. बल्कि इसे रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2012 में हरियाली मिशन अभियान प्रारंभ किया था. पहले जहां राज्य में हरित आवरण 9प्रतिशत था वह आज बढ़कर 17 प्रतिशत हो चुका है. इस अभियान के तहत राज्य में 24 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और अब तक 19 करोड़ वृक्ष लगाए जा चुके हैं.

नीतीश कुमार ने भूजल संरक्षण के संदर्भ में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. जिसके माध्यम से गांव-गांव के तालाब व सार्वजनिक कुओं का जहां जीर्णोद्धार होगा वही रेन वाटर हार्वेस्टिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और इस दिशा में सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंगेर में बनने वाला वानिकी महाविद्यालय पूरी तरह अत्याधुनिक होगा और यह सौर ऊर्जा से संचालित होगा. सभा को राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version