प्याज के भाव में 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट, बढ़ रही है आलू की मांग

पटना : प्याज की थोक मंडी में बुधवार को प्याज की कीमत में 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी है. जबकि आलू के भाव में 75 रुपये तक की तेजी दर्ज की गयी. लेकिन प्याज में गिरावट का असर खुदरा बाजार में नहीं देखने को नहीं मिला. आज भी खुदरा बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 6:27 AM
पटना : प्याज की थोक मंडी में बुधवार को प्याज की कीमत में 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी है. जबकि आलू के भाव में 75 रुपये तक की तेजी दर्ज की गयी. लेकिन प्याज में गिरावट का असर खुदरा बाजार में नहीं देखने को नहीं मिला. आज भी खुदरा बाजार में प्याज 65-70 रुपये प्रति किलो बिका. जबकि थोक मंडी में 41 से 42 रुपये प्रति किलो रहा. गिरावट का असर एक-दो दिन बाद खुदरा बाजार में देखने को मिलेगा. दानापुर के थोक कारोबारी आनंद प्रकाश ने बताया कि नवरात्र को लेकर बाजार में प्याज की मांग में कमी आयी है.
इसके कारण भाव में कमी आयी है. पिछले दो दिन में तीन रुपये प्रति किलो की कमी आयी है. वहीं, मीठापुर के थोक कारोबारी संतोष कुमार ने बताया कि कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा से स्टॉक कर रखे कारोबारियों में हलचल है.
बढ़ रही है आलू की मांग
बाजार समित में आलू के थोक कारोबारी भीम कुमार ने बताया कि आज आलू के भाव में तेजी दर्ज की गयी है. लाल आलू एक हजार रुपये प्रति क्विंटल बिका. मंगलवार को लाल आलू 950 रुपये प्रति क्विंटल बिका था. खुदरा बाजार में 16 से 20 रुपये प्रति किलो बिका. वहीं सफेद आलू ‍Rs 850 प्रति क्विंटल रहा, जबकि मंगलवार को 775 रुपये प्रति क्विंटल बिका. खुदरा बाजार में सफेद आलू 14 से 18 रुपये प्रति किलो बिका. कारोबारियों की मानें, तो दियारा में बाढ़ से सब्जियाें की फसल डूब गयी है.

Next Article

Exit mobile version