बरौनी-मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, आठ सवारी ट्रेनों का समय बदला
पटना : पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-गया पैसेंजर सहित आठ सवारी ट्रेनों के पहुंचने के टाइम में बदलाव करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया है. शुक्रवार से चिह्नित की गयीं आठ पैसेंजर ट्रेनें निर्धारित समय से खुलेंगी, लेकिन, बदले समय से गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेंगी. […]
पटना : पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-गया पैसेंजर सहित आठ सवारी ट्रेनों के पहुंचने के टाइम में बदलाव करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया है. शुक्रवार से चिह्नित की गयीं आठ पैसेंजर ट्रेनें निर्धारित समय से खुलेंगी, लेकिन, बदले समय से गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेंगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 53213 पटना-गया पैसेंजर पटना जंक्शन से दिन के 1:00 बजे के बदले 12:45 बजे खुलेगी और गया स्टेशन पूर्व निर्धारित समय 4:00 बजे ही पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गया-पटना, पटना-आरा, गया-किऊल और नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली आठ ट्रेनों के पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इन ट्रेनों के पहुंचने के समय में बदलाव : ट्रेन संख्या 63213 पटना-आरा मेमू पैसेंजर आरा शाम 7:15 बजे के बदले 7:35 बजे पहुंचेगी
– ट्रेन संख्या 63257 पटना-गया मेमू पैसेंजर गया रात 11:20 बजे के बदले 11:35 बजे पहुंचेगी
– ट्रेन संख्या 63252 गया-पटना मेमू पैसेंजर पटना 3:50 बजे के बदले 4:05 बजे पहुंचेगी
– ट्रेन संख्या 63223 पटना-आरा मेमू पैसेंजर आरा रात 12:10 बजे के बदले 12:35 बजे पहुंचेगी
– ट्रेन संख्या 53630 गया-किऊल पैसेंजर किऊल रात 12:30 बजे के बदले 12:50 बजे पहुंचेगी
– ट्रेन संख्या 53629 किऊल-गया पैसेंजर गया शाम 6:50 बजे के बदले 6:25 बजे पहुंचेगी
– ट्रेन संख्या 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर मुजफ्फरपुर सुबह 6:55 बजे के बदले 7:45 बजे पहुंचेगी
बरौनी-मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
पटना : दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, पं.दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद छिवकी और जबलपुर के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल व बरौनी के बीच पूजा स्टेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 01133/01134 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 24 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलेगी.
ट्रेन संख्या 01133 लोकमान्य तिलक-बरौनी स्पेशल 24 अक्तूबर से सात नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुबह 5:10 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01134 बरौनी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 25 अक्तूबर से आठ नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से शाम 7:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अप व डाउन में मिर्जापुर, इलाहाबाद छिवकी, मानिकपुर, सतना, कल्याण, ठाणे आदि स्टेशनों पर रुकेगी.