पटना : पुलिस के सामने बदमाशों ने महिला से छीनी चेन

पटना : कंकड़बाग थाने के पंच शिवमंदिर के समीप कोहिनूर टेलर्स के पास मंगलवार की रात बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला विभा सिन्हा (55) के गले से सोने की चेन छीन ली और भागने के क्रम में धक्का दे दिया. इसके कारण बुजुर्ग महिला औंधे मुंह सड़क पर गिर पड़ी और उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 9:23 AM
पटना : कंकड़बाग थाने के पंच शिवमंदिर के समीप कोहिनूर टेलर्स के पास मंगलवार की रात बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला विभा सिन्हा (55) के गले से सोने की चेन छीन ली और भागने के क्रम में धक्का दे दिया. इसके कारण बुजुर्ग महिला औंधे मुंह सड़क पर गिर पड़ी और उन्हें चोटें आयी है.
इसके बाद अपराधी निकल भाग निकले. महिला के साथ रही उनकी बहन पूनम देवी ने हो-हल्ला भी किया, लेकिन बगल में रही पुलिस की गश्ती टीम ने अपराधियों का पीछा करना मुनासिब नहीं समझा. किसी तरह से पूनम सिन्हा ने विभा सिन्हा को इलाज के लिए अस्पताल में लाया. महिला विभा सिन्हा चांदमारी रोड की रहने वाली हैं. उनके पति प्रमोद सिन्हा रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है. इधर एसएसपी गरिमा मलिक ने पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना को गंभीरता से लिया है और एएसपी सदर को जांच सौंपा है.
बहन के साथ विभा सिन्हा जा रही थी पीसी कॉलोनी : विभा सिन्हा चांदमारी रोड स्थित अपने आवास से कदमकुआं निवासी बहन पूनम सिन्हा के साथ पीसी कॉलोनी में अपने एक रिश्तेदार के आवास पर जा रही थी.
वे लोग कंकड़बाग के पंच शिव मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित कोहिनूर टेलर्स के पास पहुंची, वैसे ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक उनके करीब पहुंचे. काले रंग की बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर साेने की चेन खींच ली तो विभा सिन्हा ने उसके हाथ पकड़ लिया. इस पर बदमाश ने दूसरे हाथ से धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गये. विभा सिन्हा सड़क पर गिर पड़ी और उन्हें काफी चोटें आयी.
पूनम सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद उन दोनों को पकड़ने के लिए उसके पीछे भी दौड़ी और हो-हल्ला किया. लेकिन बगल में ही रही पुलिस जिप्सी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मदद नहीं की और न ही उसका पीछा किया. उन्होंने बताया कि बहन विभा सिन्हा की तबीयत काफी खराब है. कंकड़बाग थाना को मामले की जानकारी दी जा चुकी है. इधर, पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाल रही है.
पटना : नारकोटिक्स व ड्रग विभाग ने कदमकुआं स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपये से अधिक की नकली दवा जब्त की है. इसमें प्रतिबंधित व नकली कोडिन कफ सिरप व नाइट्रो-सन नामक दवाइयां शामिल हैं.
ड्रग विभाग ने नकली दवाओं को जब्त करते हुए ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.दरअसल नारकोटिक्स विभाग को पटना में नकली कफ सिरप की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद नारकोटिक्स व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम बना कर बुधवार की दोपहर समदार पार्क रोड स्थित एमएस ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी की गयी. अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान पकड़ा गया कोडिन कफ सिरप प्रतिबंधित होने के साथ ही नकली भी है. इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.
गया से पटना पहुंची थी कफ सिरप की खेप : ट्रांसपोर्ट के गोदाम से जब्त की गयी दवाइयां गया से लायी गयी थीं. इसे पटना के अनिल इंटरप्राइजेज पहुंचना था.
लेकिन, बिल्टी पर अनिल इंटरप्राइजेज का पता दर्ज नहीं होने से सरगना तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. ड्रग इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम से दो तरह की दवाइयां जब्त की गयी हैं. इसमें कोडिन कफ सिरप व नाइट्रो-सन नामक दवाइयां है. नाइट्रो-सन सन फार्मा की दवा है. नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने दोनों दवाइयों की जांच की, तो रैपर पर कोडिंग नहीं पायी गयी.
नशे के लिए होता है प्रयोग : कोडिन कफ सिरप और नाइट्रो सन कैप्सूल दोनों दवाइयों की डोज अधिक लेने पर नशा आता है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि किसके माध्यम से इन दवाइयों को गया से बुक कराया गया और अनिल इंटरप्राइजेज के लोकेशन का पता करने को लेकर ट्रांसपोर्ट के मालिक व उसके कर्मियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि दवाइयों के अवैध कारोबार करने वाले सरगना पर कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version