पटना : रामलीला के आयोजन पर जिला प्रशासन की तरफ से रोक नहीं

पटना : पारंपरिक तौर पर प्रतिवर्ष होने वाले रामलीला आयोजन काे लेकर डीएम कुमार रवि ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर दशहरा कमेटी ट्रस्ट पूर्व के वर्षों के भांति पारंपरिक रामलीला का आयोजन करेगा तो उसमें जिला प्रशासन का पूरा आवश्यक सहयोग मिलेगा. जिला प्रशासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 9:24 AM
पटना : पारंपरिक तौर पर प्रतिवर्ष होने वाले रामलीला आयोजन काे लेकर डीएम कुमार रवि ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई रोक नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर दशहरा कमेटी ट्रस्ट पूर्व के वर्षों के भांति पारंपरिक रामलीला का आयोजन करेगा तो उसमें जिला प्रशासन का पूरा आवश्यक सहयोग मिलेगा. जिला प्रशासन के पदाधिकारी समिति के लगातार संपर्क में हैं. इसके अलावा उन्होंने आठ अक्तूबर को विजय दशमी के कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं.
लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं : गिरिराज. केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने ज्ञान भवन में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा है कि रामलीला का आयोजन इस साल नहीं हो रहा है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बाढ़ व सुखाढ़ को लेकर ज्यादा चिंतित हों. हालांकि रामलीला के आयोजन से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version