जेठमलानी के निधन से रिक्त रास सीट के लिए 16 को वोट

पटना : राजद के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी के निधन से खाली हुई सीट एनडीए की झोली में जायेगी. जदयू,भाजपा और लोजपा विधायकों की संख्या जीत के लिए काफी होगी. यह सीट जदयू या भाजपा के हिस्से में आयेगा, यह फिलहाल तय नहीं है. माना जा रहा है कि एक से दो दिनों के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 1:26 AM

पटना : राजद के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी के निधन से खाली हुई सीट एनडीए की झोली में जायेगी. जदयू,भाजपा और लोजपा विधायकों की संख्या जीत के लिए काफी होगी. यह सीट जदयू या भाजपा के हिस्से में आयेगा, यह फिलहाल तय नहीं है. माना जा रहा है कि एक से दो दिनों के अंदर एनडीए में इस पर सहमति बन जायेगी.

चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी. इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जायेगी. इसी दिन से चार अक्तूबर तक नामांकन का पर्चा भरा जायेगा. पांच अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी.
नौ अक्तूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. एक उम्मीदवार होने की स्थिति में इसी दिन निर्विरोध निर्वाचन की घोेषणा कर दी जायेगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 16 अक्तूबर को मतदान कराया जायेगा. इसी दिन मतों की गिनती भी होगी और परिणाम जारी कर दिये जायेंगे. गौरतलब है कि राजद कोटे से राज्यसभा भेजे गये वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी का आठ सितंबर को निधन हो गया था.
उनकी जगह उपचुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल सात जुलाई, 2022 तक होगा. आयाेग ने इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली के निधन से खाली हुई सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की है. जेटली की खाली सीट का कार्यकाल दो अप्रैल, 2024 तक है.

Next Article

Exit mobile version