किशन ने संभाली मुचकुंद गिरोह की कमान, बना रहा गैंग
पटना : पटना जिले के नौबतपुर, बिक्रम, बिहटा आदि थाना क्षेत्रों को अपराधियों ने हमेशा डिस्टर्ब किया है. कभी व्यवसायियों से रंगदारी मांगने, तो किसी की हत्या की घटना होने के कारण यह इलाका हमेशा सुर्खियों में रहा है. पुलिस ने भी अपराधियों के सिर को कुचलने के लिए हमेशा अभियान चलाया, लेकिन एक के […]
पटना : पटना जिले के नौबतपुर, बिक्रम, बिहटा आदि थाना क्षेत्रों को अपराधियों ने हमेशा डिस्टर्ब किया है. कभी व्यवसायियों से रंगदारी मांगने, तो किसी की हत्या की घटना होने के कारण यह इलाका हमेशा सुर्खियों में रहा है.
पुलिस ने भी अपराधियों के सिर को कुचलने के लिए हमेशा अभियान चलाया, लेकिन एक के शांत होते ही दूसरा गिरोह खड़ा हो जाता है. 13 दिसंबर को कुख्यात मुचकुंद को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद काफी दिनों तक शांत रहे नौबतपुर इलाके में एक बार फिर से मिठाई दुकान पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
इसके पहले 14 सितंबर को कपड़ा दुकानदार अमित कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. नौबतपुर में फायरिंग व रंगदारी के मामलों को अंजाम देने में कुख्यात मुचकुंद के करीबी किशन का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों का कहना है कि इसने मुचकुंद की मौत के बाद बिखरे हुए गिरोह काे एक बार फिर से एकत्र करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उसने मुचकुंद के साथ अपनी तस्वीर भी डाली है.
ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद पकड़ा गया था किशन
रामकृष्णा नगर में मुचकुंद गिरोह व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में कांस्टेबल मुकेश कुमार शहीद हो गये थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मुचकुंद को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की थी और जटाहा गिरोह के सक्रिय सदस्य दीपू सिंह को पकड़ लिया.
दीपू के मोबाइल फोन को खंगाला गया, तो किशन का नाम सामने आया और किशन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह फिलहाल जमानत पर रिहा होकर नौबतपुर को अशांत करने में लगा है. किशन की निशानदेही पर पुलिस ने धीरज कुमार व विभाष कुमार को पकड़ा था. किशन उज्ज्वल के साथ भी रह चुका है. इसके कारण उसे मुचकुंद व उज्ज्वल के गिरोह के तमाम सदस्यों के संबंध में जानकारी है.
मनोज सिंह व उसका बेटा माणिक सिंह है फरार
नौबतपुर, बिहटा, बिक्रम इलाके में अब तक कुख्यात मनोज सिंह व उसका बेटा माणिक सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस इलाके में सक्रिय अमित सिंह, पवन चौधरी, रंजीत चौधरी, जटाहा सिंह आदि को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
नौबतपुर में शुरू हुई बाइक सवार पुलिस की गश्ती
एसएसपी गरिमा मलिक ने नौबतपुर इलाके की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त बाइक सवार पुलिस की तैनाती की थी. इसके साथ ही गुरुवार को पुलिस ने पूरे इलाके में गश्ती की. फिलहाल नौबतपुर में दो क्यूआरटी व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही फरार अपराधियों की संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए की जा रही प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. इलाके में अपरािधयों की हो रही तलाश.