पूरा देश देख रहा है बिहार की ओर : भूपेश बघेल

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार कांग्रेस के नेताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर आंदोलनों में बिहार ने देश का नेतृत्व किया है. ऐसे में पूरा देश आपकी तरफ देख रहा है. वे गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 4:02 AM

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार कांग्रेस के नेताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर आंदोलनों में बिहार ने देश का नेतृत्व किया है. ऐसे में पूरा देश आपकी तरफ देख रहा है. वे गुरुवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल की अध्यक्षता में हुआ.

भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में देश में मंदी से लेकर लोकसभा में भाजपा की जीत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसदों ने छह-छह लाख वोटों से जीत दर्ज की, लेकिन उनके स्वागत में 50 लोग भी नहीं जुटते थे. केंद्र के नाम पर देश की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक से केंद्र सरकार ने एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये निकाल लिये.
वे रुपये उद्योगपति की जेबों में चले गये. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मंदी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई मंदी नहीं है. देश में आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है जबकि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार ने 10 हजार आदिवासियों को जमीन दी. वहीं छठ पूजा के लिए छुट्टी घोषित कर दी है.
कांग्रेस और अन्य दलों के सामाजिक न्याय में बड़ा फर्क
सम्मेलन में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों के सामाजिक न्याय में बड़ा फर्क है. दो अक्तूबर को मोतिहारी में महात्मा गांधी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा ने कहा कि उनका संबंध भी युवा कांग्रेस से रहा है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मुख्य संगठन में भागीदारी दी जायेगी. वहीं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी जातियों को उनकी संख्या के अनुसार आरक्षण दिया गया. इस मॉडल को पूरे देश में लागू करवाना चाहिए.
सम्मेलन में एआइसीसी के सचिव शकील अहमद खान, चंदन यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, विधायक रामदेव राय, राजेश राम, पूनम पासवान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत साहू, शम्स शाहनवाज, दौलत इमाम सहित अन्य नेता शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version