सड़क से आधे ऑटो गायब, बाकी ने बढ़ाया किराया

पटना : मेगा चेकिंग अभियान के चलते राजधानी की सड़कों पर बहुत कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. ट्रैफिक स्मूथ हुई है लेकिन यात्री संसाधन कम हो गये हैं. लोगों को रास्ते में घंटों खड़ा रहना पड़ता है. चौंकाने वाली बात यह है कि पटना के ऑटो चालकों ने बिना किसी परमिशन के ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 4:34 AM

पटना : मेगा चेकिंग अभियान के चलते राजधानी की सड़कों पर बहुत कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. ट्रैफिक स्मूथ हुई है लेकिन यात्री संसाधन कम हो गये हैं. लोगों को रास्ते में घंटों खड़ा रहना पड़ता है. चौंकाने वाली बात यह है कि पटना के ऑटो चालकों ने बिना किसी परमिशन के ऑटो का भाड़ा बढ़ा दिया है. अशोक राजपथ, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा गोलंबर, डाकबंगला, पटना जंक्शन समेत अन्य रूटों पर ऑटो वालों ने भाड़ा बढ़ा दिया है.

लोगो को ऑटो मिल नहीं रहे है, इसलिए लोग अधिक भाड़ा देकर यात्रा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भाड़े में करीब 7 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. ऑटो वाले चेकिंग का हवाला दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब पकड़े जाने पर 5-10 हजार जुर्माना देना पड़ रहा है तो भाड़ा तो बढ़ाना ही पड़ेगा.
आक्रोशित लोगों ने जांचा दारोगा का डीएल
पटना : शुक्रवार को दोपहर 1 बजे चिड़ैयाटाड़ पुल के नीचे पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. जब वहां बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. वाहन जांच से आक्रोशित लोगों ने जांच कर रहे ट्रैफिक दारोगा से डीएल और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांग डाला. दारोगा ने भी भीड़ को देखते हुए समझदारी से काम लिया और लाइसेंस लोगों को दिखा कर चुप करा दिया. तब तक अन्य पुलिस पार्टी भी वहां पहुंच गयी थी. उसके बाद दोबारा सख्तीपूर्वक जांच की गयी.
दो लाख से अधिक वसूला जुर्माना
शुक्रवार को बारिश होने के कारण पहले शिफ्ट (दोपहर 11 से 2 बजे) में ज्यादातर जगह अभियान नहीं चल सका और शा म(चार बजे या उसके बाद )वाले शिफ्ट में ही कुछ जगह अभियान चला.150 वाहनों से दो लाख रूपये से अधिक जुर्माना वसूला गया.
चेकिंग की पांच अच्छी बातें
1. मुख्य सड़क पर ट्रैफिक स्मूद हो गयी है.
2. बेली रोड पर बिना रोक-टोक के इनकम टैक्स से सुगना मोड़ तक लोग जा रहे हैं.
3. सड़क पर अवैध तरीके से चल रही गाड़ियां गायब हो गयी हैं.
4. लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता आयी है.
5. नाबालिग लड़के नहीं चला रहे बाइक, बाइकर्स गैंग भी हुआ गायब.
पांच परेशान करने वाली बातें
1. सड़क पर यात्रियों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. आॅटो नहीं मिल रहा.
2. ऑटो वालों ने यात्री भाड़ा बिना किसी परमिशन के बढ़ा दिया है.
3. डबल हेलमेट व अधिक जुर्माने से लोगों में काफी रोष है.
4. जिनके ऑटो बंद हुए हैं उनकी रोजी-रोटी पर संकट
5. यात्रा के लिए प्रर्याप्त बस नहीं. लोग हो रहे परेशान

Next Article

Exit mobile version