विधायक अनंत सिंह को आज लिया जा सकता है रिमांड पर
पटना /बाढ़ : पंडारक के चर्चित भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में पंडारक थाने में दर्ज केस व एके 47 व हैंड ग्रेनेड बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को पटना पुलिस विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस दौरान अनंत […]
पटना /बाढ़ : पंडारक के चर्चित भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में पंडारक थाने में दर्ज केस व एके 47 व हैंड ग्रेनेड बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को पटना पुलिस विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
इस दौरान अनंत सिंह को कई अनसुलझे सवाल के जवाब देने होंगे. अनंत सिंह को गुरुवार की शाम तक रिमांड पर नहीं लिया जा सका है. जबकि दो दिनों के रिमांड पर लेने की बाढ़ कोर्ट द्वारा बुधवार को ही अनुमति दी जा चुकी है. इसको लेकर पुलिस टीम ने केस से जुड़े अहम सवालों की लिस्ट बनायी है.
पुलिस द्वारा विधायक अनंत सिंह से हत्या की साजिश के मकसद , शूटर का जुगाड़, हथियार उपलब्ध कराने, लाइनर की भूमिका, एके 47 व हैंडग्रेनेड की बरामदगी आदि को लेकर सवाल पूछे जायेंगे. पंडारक थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को पूरी तैयारी के साथ विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जायेगी. इससे मिले सबूत को कोर्ट में भी दाखिल किया जायेगा.
अधिवक्ता ने रिमांड पर लेने का किया था विरोध
पुलिस रिमांड पर विधायक को लेने का उनके अधिवक्ता द्वारा कोर्ट में विरोध किया गया था. उनके द्वारा दी गयी अर्जी में पूरा मामला साजिश के तहत तैयार करने का आरोप लगाया गया था. इसमें कहा गया था कि पीड़ित का ही बयान पुलिस ने डायरी में दर्ज नहीं किया है.
जो तफ्तीश में निहायत जरूरी है. हालांकि इस अर्जी को कोर्ट ने अदालती केस रिकॉर्ड में लगाने का निर्देश दिया था. बहरहाल पुलिस के सवालों के घेरे में अनंत सिंह क्या जवाब देते हैं, यह शुक्रवार को ही स्पष्ट हो सकेगा.