अब जम्मू-कश्मीर का सेब खरीदेगा नेफेड बिहार को सस्ते में खिलायेगा बिस्कोमान

मिथिलेश, पटना : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का एक लाभ बिहार के खाते में भी आया है. बिहारवासियों को पहले की तुलना में अब कम कीमत में कश्मीर का सेब खाने का मौका मिलेगा. अब तक बिहार का बाजार हिमाचल के सेबों से भरा रहता है. कश्मीर से इक्का-दुक्का व्यापारी ही सेब की आयात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 5:20 AM

मिथिलेश, पटना : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का एक लाभ बिहार के खाते में भी आया है. बिहारवासियों को पहले की तुलना में अब कम कीमत में कश्मीर का सेब खाने का मौका मिलेगा. अब तक बिहार का बाजार हिमाचल के सेबों से भरा रहता है.

कश्मीर से इक्का-दुक्का व्यापारी ही सेब की आयात करते हैं. अब केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया है. इससे वहां के सेब उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिली है. कश्मीरी सेब की थोक व्यापार के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी एजेंसी नेफेड को जिम्मेदारी दी है. केंद्र ने इसके लिए नेफेड को 1100 करोड़ रुपये की सहायता भी दी है. नेफेड के माध्यम से कश्मीर का सेब बिहार आयेगा.
नेफेड बिहार के बाजार में बिस्कोमान के माध्यम से सेब उपलब्ध करायेगा. नेफेड के उपाध्यक्ष और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पहले कश्मीर का सेब दिल्ली तक सिमट कर रह जाया करता था. अब बिहार के बाजारों में भी सुलभ होगा. वह भी पहले से कम कीमतों पर. नेफेड की टीम अब कश्मीर जाकर वहां के सेब उत्पादकों का सारा सेब खरीदेगी. प्याज के तर्ज पर इसका देशव्यापी बाजार मुहैया कराया जायेगा.
सेब के स्थानीय कारोबारी बताते हैं, अब तक कश्मीरी सेब स्थानीय व्यापारियों के हाथों ही बिक रहा था. आवाजाही, विधि-व्यवस्था और कुछ कानूनी अड़चनों के चलते कश्मीर के सेब को वैसा बाजार नहीं मिल पा रहा था. इसके बदले हिमाचल प्रदेश के बागानों से आये सेब का बाजार पर एकाधिकार जैसा रहा है. बीच-बीच में विदेशी सेब भी बाजार में उपलब्ध होते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version