अब बिहार में 10 से 4 बजे तक खुलेंगे बैंक
पटना : बिहार में कार्यरत सभी बैंकों का समय अब एक समान होगा. सभी जिलों में सभी बैंकों की शाखाएं ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेंगी. यह नियम एक अक्तूबर, 2019 से लागू हो जायेगा. इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने सभी बैंकों के लिए एक समान समय रखने से […]
पटना : बिहार में कार्यरत सभी बैंकों का समय अब एक समान होगा. सभी जिलों में सभी बैंकों की शाखाएं ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेंगी. यह नियम एक अक्तूबर, 2019 से लागू हो जायेगा. इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने सभी बैंकों के लिए एक समान समय रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले जिला स्तर पर कई बैंकों की शाखाओं का समय अलग-अलग था. कुछ बैंक की शाखाएं सुबह नौ बजे से भी चलती थीं. अब इस आदेश के बाद सभी के समय में एकरूपता आ जायेगी.
सभी जिलों में तमाम बैंकों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करके तीन तरह की टाइमिंग में एक टाइम स्लॉट को चुनने के लिए कहा गया था. इसमें सभी बैंकों की सहमति से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक के टाइम स्लॉट को अंतिम रूप से चुना गया है. इस नये समय का पालन करना सार्वजनिक या सरकारी क्षेत्र के बैंकों के लिए ही अनिवार्य है. निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए इसका पालन करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए और राज्य के सभी बैंकों के समय में एकरूपता बनाये रखने के लिए उनसे भी इसका पालन करने का अनुरोध किया गया है.
एसएलबीसी की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. इसके बाद एसएलबीसी ने इसे लेकर सभी जिलों में बैठक आयोजन करके एक समान समय लागू करने की पहल की.