पटना : टीपीएस कॉलेज में कौशल विकास के लिए 20 विद्यार्थियों का चयन
पटना : टीपीएस काॅलेज में स्किल डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत राज्य सरकार तथा पूणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के सहयोग से इंप्लोयबिलिटी इंहैंसमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. सरकार की इस योजना का उद्देश्य है, विद्यार्थियों में कौशल का विकास करना जिससे वे स्वावलंबी बन सके और साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में अपनी नौकरी में […]
पटना : टीपीएस काॅलेज में स्किल डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत राज्य सरकार तथा पूणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के सहयोग से इंप्लोयबिलिटी इंहैंसमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. सरकार की इस योजना का उद्देश्य है, विद्यार्थियों में कौशल का विकास करना जिससे वे स्वावलंबी बन सके और साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में अपनी नौकरी में सफलतापूर्वक कार्य कर सके.
स्किल डेवलपमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर प्रो एसए नूरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्नातकोत्तर कक्षा के 26 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया.
पूणे इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के रोहित झा ने बताया कि विद्यार्थियों का चयन होने के बाद पहले उन्हें तीन महीने की निशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. इस ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया जायेगा. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक बढ़ रही है ऐसी स्थिति में स्किल डेवलपमेंट के द्वारा विद्यार्थियों का कौशल विकास करके उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सकता है.
कार्यक्रम में प्रो रूपम ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. प्रो श्यामल किशोर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.