17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की सड़कों पर 2020 से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

पटना : परिवहन विभाग राज्य भर में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. विभाग ने नीति आयोग को प्रस्ताव भेजा है, जहां से मंजूरी के बाद अगले साल जनवरी से 30 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी. अधिकारियों के मुताबिक परिवहन विभाग की 25 […]

पटना : परिवहन विभाग राज्य भर में इलेक्ट्रिक कार, बाइक और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. विभाग ने नीति आयोग को प्रस्ताव भेजा है, जहां से मंजूरी के बाद अगले साल जनवरी से 30 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी.
अधिकारियों के मुताबिक परिवहन विभाग की 25 से अधिक बसों को सीएनजी में बदलने पर काम चल रहा. इसके लिए कुछ माह पूर्व परिवहन अधिकारियों की एक टीम दिल्ली भी गयी थी, जहां कुछ बसों को सीएनजी में बदला गया है.
इलेक्ट्रिक कार पर होगा हरे रंग का नंबर प्लेट, रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट : इलेक्ट्रिक कार की खरीद अन्य विभागों में भी की जायेगी. सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर हरे रंग के नंबर प्लेट होंगे, जो पर्यावरण सुरक्षा के प्रतीक माने जायेंगे. साथ ही, इलेक्ट्रिक कार की खरीद करने पर रोड टैक्स में भी 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
कम खर्च में कर पायेंगे लोग अधिक दूरी तय
इलेक्ट्रिक कार की परिचालन लागत डीजल और पेट्रोल से बहुत कम है. मात्र 80 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर यात्रा कर सकेंगे. एक बार चार्ज कराने के बाद 142 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं. फुल चार्ज करने में 50 मिनट का समय लगेगा.
राज्य भर में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन : इलेक्ट्रिक कारों के लिए पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के महत्वपूर्ण इलाकों में चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे, जहां लोग वाहन चार्ज कर सकेंगे. चार्ज करने का कुछ चार्ज लिया जायेगा.
इलेक्ट्रिक कार के फायदे : प्रदूषण कम होगा और ईंधन की बचत होगी. वहीं लोग कम कीमत में अधिक दूरी तक सफर तय कर पायेंगे. बसें इको फ्रेंडली होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें