पटना : 100 अधिकारी और 500 कर्मियों को मिलेगी नयी जिम्मेदारी, पद होंगे सृजित

पटना : राज्य सरकार का वित्त विभाग अब नये लुक में दिखेगा. प्रखंड और अनुमंडलों में ट्रेजरी खत्म होने के बाद अब विभाग के 100 से अधिक अफसर व 500 कर्मचारी नयी जिम्मेदारी संभालेंगे. सरकार वित्त विभाग के स्वरूप में कई अहम बदलाव लाने जा रही है. इसका मकसद राज्य के बढ़ते बजट आकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 9:39 AM
पटना : राज्य सरकार का वित्त विभाग अब नये लुक में दिखेगा. प्रखंड और अनुमंडलों में ट्रेजरी खत्म होने के बाद अब विभाग के 100 से अधिक अफसर व 500 कर्मचारी नयी जिम्मेदारी संभालेंगे. सरकार वित्त विभाग के स्वरूप में कई अहम बदलाव लाने जा रही है. इसका मकसद राज्य के बढ़ते बजट आकार के मद्देनजर कुशल वित्तीय प्रबंधन करना है. इसके तहत कोषागार व लेखा निदेशालय, विभागीय वित्त प्रकोष्ठ तथा सभी जिलों में जिला वित्त प्रकोष्ठ का गठन करना प्रमुख है. विभाग के नये स्वरूप के गठन को लेकर वित्त मंत्री ने विस में दो जुलाई को वक्तव्य भी दिया था. एक से दो महीने में नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version