बारिश से पटना बेहाल, पानी से भरे मकानों से कई परिवारों को नावों के सहारे सुरक्षित कैंप में पहुंचाया गया
पटना : बिहार के पटना में शहर के घरों पानी भरता देख जिला प्रशासन की टीम एसडीआरएफ के साथ 10 नावाें के से शहर में निकली. इस दौरान कंकड़बाग, पत्रकारनगर, पाटलिपुत्रा, कदमकुआं, पटना सिटी समेत कुछ अन्य इलाकों में घरों में फंसे लोगों का रेसक्यू किया गया. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया. इसके लिए […]
पटना : बिहार के पटना में शहर के घरों पानी भरता देख जिला प्रशासन की टीम एसडीआरएफ के साथ 10 नावाें के से शहर में निकली. इस दौरान कंकड़बाग, पत्रकारनगर, पाटलिपुत्रा, कदमकुआं, पटना सिटी समेत कुछ अन्य इलाकों में घरों में फंसे लोगों का रेसक्यू किया गया. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया. इसके लिए कलेक्ट्रेट के कई भवनों में कैंप बनाया गया है. यहां पर लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया.
इसके अलावा उन्हें खाने के लिए राशन, पीने का पानी व अन्य सामान भी उपलब्ध कराया गया. उन इलाकों में बचाव कार्य के लिए टीम भेजी गयी जहां से फोन आ रहे थे. वहीं टीम स्वत: जलभराव वाले जगह पर जाकर लोगों को वहां से निकाला गया. वहीं अशोक राजपथ में भी कुछ भवनों में लोगों को रखा गया जहां पर पानी नहीं लगा था. सबसे ज्यादा परेशानी कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा, कदमकुआं समेत अन्य इलाकों में हुई.