पटना :राज्य में हो रही तेज बारिश को लेकर नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने सभी नगर निकायों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें बारिश के समय लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराने से लेकर तत्काल पानी निकासी के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा फांगिंग करने व एंटी लारवा का छिड़काव करने से लेकर अन्य मेनहोल को खुले जगहों पर सुरक्षा के प्रबंधन करने के निर्देश दिये गये हैं.
सुबह और शाम में फॉगिंग का आदेश
पटना :राज्य में हो रही तेज बारिश को लेकर नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव ने सभी नगर निकायों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें बारिश के समय लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराने से लेकर तत्काल पानी निकासी के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा फांगिंग करने […]
इन निर्देशों का करना है पालन
सभी निकायों की ओर से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता करायी जाये.
जल निकासी के बाद नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर व टेक्निकल मेलेथियान व अन्य दवा का छिड़काव किया जाये.
सुबह छह से नौ और शाम को तीन से पांच बजे के बीच फॉगिंग करायी जाये.
निकायों में वार रूप स्थापित कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाये.
आधारभूत संरचना निर्माण को लेकर किसी भी खोदे गड्ढे को खुला नहीं छोड़ा जाये. इसमें लाल कपड़ा लगाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement