कल खुलेगा पत्ता, नहीं हो सका एनडीए उम्मीदवारों का एलान
पटना : राज्य में विस की पांच व लोस की एक सीट के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शनिवार को भी नहीं हो सकी. माना जा रहा है दोनों गठबंधनों की ओर से अंतिम तौर पर सोमवार को नामों का एलान किया जायेगा. पहले शुक्रवार, […]
पटना : राज्य में विस की पांच व लोस की एक सीट के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शनिवार को भी नहीं हो सकी. माना जा रहा है दोनों गठबंधनों की ओर से अंतिम तौर पर सोमवार को नामों का एलान किया जायेगा. पहले शुक्रवार, फिर शनिवार को नामों की घोषणा की जानी थी. पर, शनिवार को भी दोनों गठबंधनों ने इसे टाल दिया.
सूत्रों के मुताबिक विस की पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चार सीटें बेलहर, दरौंदा, सिमरी बक्तियारपुर और नाथनगर में जदयू के उम्मीदवार उतारे जायेंगे. एक सीट किशनगंज में भाजपा के उम्मीदवार होंगे. जबकि, समस्तीपुर लोस की सीट लोजपा को दी गयी है.
जदयू सूत्रों के मुताबिक उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के चुने जाने की प्रक्रिया को लेकर जदयू कोर कमेटी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक हो चुकी है. बेलहर से लालधारी यादव, दरौंदा से अजय सिंह, सिमरी बख्तियारपुर से अरुण यादव व नाथनगर से लक्ष्मीकांत मंडल के नाम चर्चा में हैं. समस्तीपुर से लोजपा के उम्मीदवार होंगे.