चिराग होंगे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान अपनी पार्टी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे. पार्टी ने पिता की विरासत उन्हें सौंपने की पूरी तैयारी कर रखी है. नवंबर महीने में पार्टी की पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली में आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की […]
पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान अपनी पार्टी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे. पार्टी ने पिता की विरासत उन्हें सौंपने की पूरी तैयारी कर रखी है. नवंबर महीने में पार्टी की पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली में आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जायेगी.
उसके पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में चिराग को पिता की जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव पारित होगा. फिलहाल चिराग पासवान बिहार प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं.
वो लोजपा संसदीय दल के नेता भी हैं. लोजपा अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती है. माना जा रहा है कि वर्तमान अध्यक्ष रामविलास पासवान ने अपनी अस्वस्थता को देखते हुए पार्टी की जिम्मेवारी युवा कंधे को सौंपना चाहते हैं.
चिराग पिछले पांच साल से अधिक समय से लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष हैं. पार्टी के सारे निर्णय उनकी जानकारी में ही लिये जा रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के साथ गठबंधन और इस बार के चुनाव में भी एनडीए के साथ बने रहने के फैसले चिराग ने ही लिये थे.खुद पिता रामविलास पासवान ने भी कई मौकों पर कहा है कि सीटों के तालमेल का मसला हो या उम्मीदवार के चयन का, चिराग पासवान का निर्णय अहम है.