11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बारिश के कहर से हाहाकारः जन जीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित, ट्रेनों की थमी रफ्तार

पटना : राज्य में शनिवार को हुई भारी बारिश से पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से राजधानी समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. राजधानी पटना के कई इलाकों में नाव चलने की स्थिति बन गयी. जिला प्रशासन से सभी स्कूलों को […]

पटना : राज्य में शनिवार को हुई भारी बारिश से पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से राजधानी समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. राजधानी पटना के कई इलाकों में नाव चलने की स्थिति बन गयी. जिला प्रशासन से सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है.

परीक्षाएं स्थगित कर दी गयीं. गया और कैमूर जिले में भारी वर्षा से मिट्टी की दीवार गिर जाने से अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की मौत हो गयी है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है. तीन अक्तूबर तक स्थिति सामान्य हो पायेगी. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे बिहार को घेर रखा है.

वैशाली के जंदाहा और नवादा के रजौली में सबसे अधिक वर्षा हुई है. भीषण वर्षा को देखते हुए राज्य के आला अधिकारियों ने राजधानी के कई इलाकों का जायजा लिया. अगले चौबीस घंटों में पटना, गया में भारी वर्षा, भागलपुर और पूर्णिया में मध्यम से भारी वर्षा की आशंका जतायी गयी है.

दर्जन भर ट्रेनों के मार्ग में बदलाव : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. रेल प्रशासन ने दर्जन भर ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. चार ट्रेनों के परिचालन को शनिवार को रद्द कर दिया गया. इनमें तिलैया-दानापुर सवारी गांड़ी, जयनगर-पटना इंटरसिटी, पटना-भभुआ इंटरसिटी और पटना से धनबाद जाने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को शनिवार को रद्द करने का निर्णय लिया गया.

भारी वर्षा के कारण बीएसएनएल मोबाइल सेवा पूरे राज्य में ठप हो गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को राहत दिलाने व बचाव कार्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एनडीआरएफ की सात और एसडीआरएफ की चार टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगायी गयी है. इनमें से पटना में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक-एक टीम को तैनात किया गया है.

कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा
आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के बाद सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लगातार हो रही है. सभी जिलों के लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है.
पटना में जहां भी जलजमाव में लाेग फंसे वह अगर कहीं जाना चाहे, तो उनको वहां से निकालने के लिए 36 ट्रैक्टर और 20 बसों को काम पर लगाया गया है. राजधानी में कहीं भी किसी वक्त पहुंचने के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी है, ताकि हर घर तक टीम पहुंच सके. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें