बीसीए का चुनाव आज, चार जिला संघ नहीं दे पायेंगे वोट
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पांच पदों के लिए आज मतदान होंगे. क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि के पद के लिए वोट डाले जायेंगे. राजधानी के एक होटल में होनेवाले चुनाव में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगा. इस […]
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पांच पदों के लिए आज मतदान होंगे. क्रमश: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि के पद के लिए वोट डाले जायेंगे. राजधानी के एक होटल में होनेवाले चुनाव में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगा.
इस चुनाव में चार जिला संघ अपना वोट का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी व पूर्णिया में एडहॉक कमेटी है, इसलिए वोट नहीं दे पायेंगे. वहीं लखीसराय और सुपौल में दो लोगों की कमेटी है.
इस वजह से इन्हें वोट देने से दूर रखा जा सकता है. दोपहर तीन बजे से सभी मतों की गिनती होगी और इसके बाद निर्वाचित प्रत्याशियों की नामों की घोषणा कर दी जायेगी.