गिरा पेड़, दो गंभीर, राजमार्ग घंटों जाम

मनेर : शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच मनेर कोठी के समीप विशाल इमली का पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गिर पड़ा. पेड़ गिरने से राजमार्ग से गुजर रहे बाइक सवार दो लोग दब गये. आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को निकाल कर मनेर पीएचसी लाया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 8:11 AM

मनेर : शनिवार को मूसलाधार बारिश के बीच मनेर कोठी के समीप विशाल इमली का पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गिर पड़ा. पेड़ गिरने से राजमार्ग से गुजर रहे बाइक सवार दो लोग दब गये. आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को निकाल कर मनेर पीएचसी लाया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. राजमार्ग पर पेड़ गिरने से 11 केवी विद्युत तार टूट गया और राजमार्ग भी बाधित हो गया.

घायलों में ग्यासपुर पंचायत के पूर्व सरपंच गोल्डेन के छोटे भाई चांद बलखी व पड़ोसी नौशाद खान शामिल हैं. पेड़ गिरने से छह घंटे तक राजमार्ग व बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि विद्युत कर्मचारी व नपं कर्मचारी पेड़ हटाने और बिजली दुरुस्त करने के कार्य में लगे थे. उधर, बारिश से सड़कों पर जलजमाव से लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version