पटना : पीएमसीएच में 28 सितंबर को कुल 30 डेंगू रोगी मिले जिसमें से 24 पटना के हैं. इसके अलावा अररिया, वैशाली, खगड़िया, औरंगाबाद, दरभंगा और नवादा के एक एक रोगी मिले. पीएमसीएच प्रबंधन के मुताबिक चिकुनगुनिया के भी एक रोगी मिले.
Advertisement
पीएमसीएच में 30 डेंगू रोगी मिले, इसमें 24 पटना से
पटना : पीएमसीएच में 28 सितंबर को कुल 30 डेंगू रोगी मिले जिसमें से 24 पटना के हैं. इसके अलावा अररिया, वैशाली, खगड़िया, औरंगाबाद, दरभंगा और नवादा के एक एक रोगी मिले. पीएमसीएच प्रबंधन के मुताबिक चिकुनगुनिया के भी एक रोगी मिले. अब तक कुल 516 रोगी डेंगू के मिल चुके हैं. वहीं चिकुनगुनिया के […]
अब तक कुल 516 रोगी डेंगू के मिल चुके हैं. वहीं चिकुनगुनिया के 19 और जेई के 46 रोगी मिले. पिछले दो दिनों में चिकुनगुनिया के नये मरीज नहीं मिले हैं और डेंगू का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस बीच पीएमसीएच का एक डेडिकेटेड डेंगू वार्ड फुल है. यहां कुल 30 रोगी भर्ती कराये गये हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. इस वार्ड में मेडिकेटेड मच्छरदानी के साथ ही आवश्यक दवाइयां रखी गयी है. इसके साथ ही प्लेटलेट्स की कमी भी यहां पूरी हो रही है.
पीएमसीएच इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि यह वार्ड मेडिसिन डिपार्टमेंट के अंदर है. वहां के सभी डॉक्टर डेंगू के मरीजों का ख्याल रख रहे हैं. इसके अलावा शहरी अस्पतालों में जांच और इलाज की सुविधा मुहैया करायी गयी है. सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने कहा कि शहरी अस्पतालों में जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement