पटना : बिहार में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. लगातार बारिश से राज्य की राजधानी पटना की सड़कों और अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया. भारी बारिश के कारण पटना के स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है. पटना के डीएम कुमार रवि ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक पटना में लगातार हो रहे बारिश एवं उत्पन्न जल जमाव की स्थिति को देखते हुए पटना जिला के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों को 30.09.19 (सोमवार) और 01.10.19 (मंगलवार) को बंद रखने का आदेश दिया गया है.