लालू की बहू ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- धक्का देकर घर से निकाला, राबड़ी बोलीं- बहू से मेरी जान को खतरा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादवकेबड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं बहू ऐश्वर्या रायकेबीच का झगड़ा अब कोर्ट के साथ-साथ पुलिस थाने जा पहुंचा है. इसी कड़ीमें रविवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला.जिसके बाद मामले में हस्तक्षेप के लिए पुलिस को भी आना पड़ा. दरअसल, लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 4:47 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादवकेबड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं बहू ऐश्वर्या रायकेबीच का झगड़ा अब कोर्ट के साथ-साथ पुलिस थाने जा पहुंचा है. इसी कड़ीमें रविवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला.जिसके बाद मामले में हस्तक्षेप के लिए पुलिस को भी आना पड़ा. दरअसल, लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने ननद मीसा भारती और सास राबड़ी देवी पर प्रताड़नाका आरोप लगातेहुए कहा कि उनको घर से निकाला जा रहा है.

रविवार को पारिवारिक झगड़े के बारे में खुलकर बातचीत करते हुए ऐश्वर्या रायने राबड़ीदेवीऔर मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाया. तेज प्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय ने अपने पिता चंद्रिका राय व मां उपस्थितमेंबतायाकि उन्‍हें धक्‍का देकर घर से निकाल दिया गया है. ऐश्वर्या राय ने कहा कि तीन महीने से उनके मायके से खाना आ रहा है. तलाक की अर्जी दी है, तलाक नहीं हुआ है. मैं हर हाल में यहीं पर रहना चाहती हूं.वहीं, ऐश्वर्या ने इस मामले में तेजस्वी को क्लिन चिट देतेहुए कहा कि उनकी तरफ से मुझे हमेशा से सहयोग मिला है. तेजस्वी ने कभी मुझे परेशान नहीं किया.

राबड़ी आवास में ही रहने की जिद पर अड़ी ऐश्वर्या
जानकारीके मुताबिक, ऐश्वर्या राय राबड़ी आवास में ही रहने की जिद पर अड़ गयीं हैं. जबकि, राबड़ी देवी ने अपनी जान का हवाला देते हुए ऐश्वर्या को एंट्री देने से इन्कार कर दिया है. ऐश्‍वर्या के समर्थन में उनके माता-पिता भी राबड़ी आवास के बाहर हैं.

किचेन में नहीं मिलती एंट्री : ऐश्वर्या
सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती के खिलाफ आरोप लगाते हुए ऐश्‍वर्या राय ने कहा कि उन्‍हें किचेन में एंट्री नहीं दी जाती थीऔर जून महीने से ही उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है. बीती रात भी उन्हें खाना नहीं दिया गया. आज नवरात्र है, इसलिए कम-से-कम पानी पीने के लिए किचेन की चाबी मांगी तो ननद मीसा भारती ने सास राबड़ी देवी के सामने गलत व्यवहार किया और फिर धक्‍का देकर घर से निकाल दिया गया.

वीडियो छीनने की हुई कोशिश
ऐश्‍वर्यारायके मुताबिक तलाक के मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने एक वीडियो बनाया था. बीती रात से उनसे वीडियो छीनने की कोशिश की जाती रही है. यहां तक कि घर के एक गार्ड ने भी वीडियो छीनने की कोशिश की.

मीसा नहीं चाहती, तेज प्रताप सेमेरे रिश्ते ठीक हो
ननद मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए ऐश्‍वर्या ने यह भी कहा,मैं चाहती हूं कि अभी भी इसघर की बहू बनकर रहूं और तेज प्रताप से अपने मतभेदों को दूर कर रिश्‍तेको ठीक कर लूं. लेकिन, ननद मीसा भारती ऐसा नहीं चाहती.

ऐश्वर्या की मां ने कहा…
वहीं, ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने कहा कि सारी गलती मेरी ही थी कि वे लालू परिवार की बातों में आगयीं. उन्होंने कहा कि बेटी की गृहस्‍थी नहीं टूटे,इसबात को ध्यान में रखते हुए दामाद तेज प्रताप को समझाने की बहुत कोशिश की और इस कारण अभी तक हमलोगअबतक चुप थे. लेकिन, आज राबड़ी देवी का असली चेहरा सामने आ गया.

लालू परिवार की ओर से आया था शादी का प्रस्‍ताव : चंद्रिका राय
ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़े अरमान से बेटी की शादीलालूपरिवार में की थी, अगर पता होता तोइसपरिवारमें बेटी की शादी नहीं करता. चंद्रिका राय ने कहा कि शादी का प्रस्‍ताव लालू परिवार की ओर से आया था. उन्होंने कहा कि मैंने जब भी दामाद तेज प्रताप से मिलने की कोशिश की,तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया.लालूयादवऔर राबड़ीदेवीने हमेशा यही कहा, ऐसा करने पर तेज प्रताप जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर लेंगे.

बहू ऐश्वर्या सेमेरी जानको खतरा : राबड़ी
ऐश्‍वर्या के बुलाने पर राबड़ी आवास पहुंचीं महिला आयोग की प्रोटेक्‍शन अधिकारी प्रमिला ने बताया कि राबड़ी देवी ने बहू ऐश्‍वर्या से अपनी जान का खतरा बताते हुए उन्‍हें एंट्री देने से इन्कार कर दिया है. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर अब सचिवालय थाना में एफआइआर दर्ज करने की औपचारिकता होने जा रही है.

तेज प्रताप-ऐश्वर्या के बीच लंबे समय से चल रहा है अनबन
बता दें कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच लंबे समय से अनबन चल रहा है और दोनों ने तलाक के लिएकोर्ट में याचिका दायर किया है. बीते दिनों ऐश्वर्या राय ने लालू निवास छोड़ दिया था. वह रोते हुए घर से बाहर निकली थीं. हालांकि कुछ समय बाद ही वह राबड़ी आवास में वापस लौट आयी थीं. बताया गया था कि ऐश्वर्या अपने पिता के घर आती जाती रहती है और इसी कड़ी में वह यहां पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version