भारी बारिश के कारण शहर छोड़ने लगे स्टूडेंट्स, घर लौटे
पटना : इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भारी बारिश के बीच अपने घरों को लौट रहे हैं. रविवार को हजारों की संख्या में दूसरे जिलों से आये छात्र – छात्राएं ट्रेन और बस के जरिये अपने घर चले गये. बारिश के बीच जाते छात्रों के मन में आशंका भी थी कि कहीं […]
पटना : इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भारी बारिश के बीच अपने घरों को लौट रहे हैं. रविवार को हजारों की संख्या में दूसरे जिलों से आये छात्र – छात्राएं ट्रेन और बस के जरिये अपने घर चले गये.
बारिश के बीच जाते छात्रों के मन में आशंका भी थी कि कहीं रास्ते में न फंस जाये इसके बावजूद वह जल्द से जल्द पटना से जाना चाह रहे थे. उनका कहना था कि बारिश को देखते हुए हॉस्टल वालों ने घर जाने की बात कह दी है साथ ही मेस भी बंद हो चुका है. पूजा भी करीब है एेसे में पटना से चले जाना ही ठीक होगा. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के शहर से पलायन के कारण ट्रेनों और बसों में काफी भीड़ देखी गयी. उनमें गुस्सा भी था कि प्रशासन की ओर से उनकी मदद के लिए कुछ नहीं किया गया.
सीवान के रहनेवाले चंदन ने कहा कि दो तीन दिन में हमको दुर्गापूजा की छुट्टियां मिल जायेगी और उसके बाद हमको जाना ही था. इधर रह रहे हैं तो कोई सुविधा नहीं मिल रही है. ऊपर से परेशानी काफी ज्यादा है. इससे बेहतर तो यह है कि हम अपने घर चले जाएं.
शिवहर निवासी सुशांत कहने लगे कि आज तो मौसम ठीक है. क्या पता कल गड़बड़ हो जाये. किसी तरह कमर भर पानी से संघर्ष कर निकले हैं. अब थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. किसी तरह हम पटना जंक्शन पहुंच जायें तो थोड़ी परेशानी कम होगी.
सैदपुर कैंपस में गले तक भरा पानी, छात्र फंसे
पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर कैंपस के हालात काफी दयनीय हो गये हैं. पूरे कैंपस में गले तक पानी भरा है. पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. जहां-तहां गड्ढे और मैनहोल खुले होने की वजह से छात्रों को निकलने में भी परेशानी है. न तो वहां उन्हें खाने-पीने को कुछ मिल रहा है और न ही कहीं आ जा पा रहे हैं. यहां पर अंबेदकर छात्रावास, बीएन कॉलेज छात्रावास और दो पीजी हॉस्टल हैं.
इन हॉस्टलों के भीतर बीचों-बीच कमर तक पानी है. फर्स्ट फ्लोर डूबा हुआ है. दूसरे फ्लोर पर छात्र शरण लिये हुए हैं. छात्रों ने वीडियो के माध्यम से विवि प्रशासन को सूचित किया है. पीयू के रजिस्ट्रार ने इस आपदा की घड़ी में छात्रों को वहां से निकालकर दूसरे हॉस्टलों में शिफ्ट करने के लिए सरकारी अधिकारियों तथा आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से बातचीत कर छात्रों को रेस्क्यू करने को कहा है.
बाढ़ में फंसे पीयू के छात्र, शिक्षक व कर्मी करें संपर्क
पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्र ने कहा है कि विवि के छात्र, शिक्षक व कर्मचारी सोमवार को विवि कार्यालय या फिर संपर्क नंबर पर बात कर सकते हैं. अगर वे बाढ़ में फंसे हैं तो उनके लिए पीयू मुख्यालय के आस-पास के हॉस्टलों में तत्काल रहने की व्यवस्था करायी जायेगी. खासकर सैदपुर के वैसे छात्र जो अभी भी बाढ़ में फंसे हैं. छात्र अपना पहचान पत्र दिखाकर और वर्तमान हॉस्टल का एलॉटमेंट दिखाकर यहां कुछ दिन रह सकते हैं.
रजिस्ट्रार का संपर्क नंबर है, 8638221305. रजिस्ट्रार ने कहा कि सैदपुर के छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन से काफी संपर्क किया, लेकिन नहीं हो सका. इसके अतिरिक्त यहां किसी हॉस्टल में कैंप हम तभी लगा सकते हैं, जब जिला प्रशासन मदद करे. वैसे तत्काल रहने की व्यवस्था कर दी जायेगी.