20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत सिंह ने किये कई खुलासे कहा- भोला और मुकेश मेरी हत्या कराना चाहते हैं

दो दिन की रिमांड के बाद बेऊर जेल गये विधायक पटना : दो दिन की रिमांड के बाद विधायक अनंत सिंह को वापस बेऊर जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर अनंत सिंह को जेल ले जाया गया. पुलिस का दावा है कि रिमांड में विधायक ने कई खुलासे किये हैं. सूत्रों […]

दो दिन की रिमांड के बाद बेऊर जेल गये विधायक
पटना : दो दिन की रिमांड के बाद विधायक अनंत सिंह को वापस बेऊर जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर अनंत सिंह को जेल ले जाया गया. पुलिस का दावा है कि रिमांड में विधायक ने कई खुलासे किये हैं.
सूत्रों की माने तो पुलिस ने अनंत के करीबी विकास सिंह को लेकर भी पूछताछ की. पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे विकास कहां है और वह अपना ठिकाना किसे बनाया है इसके बारे में भी पुलिस ने पूछा. विधायक ने कहा कि भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या का क्या मामला है. विकास शूटर कहां से लाया था इसकी जानकारी नहीं है. हां यह जानकारी है कि भोला सिंह जानी दुश्मन है. वह मेरी हत्या कराना चाहता है. कई बार वह हत्या की साजिश रच चुका है.
ग्रामीण एसपी कांतेय मिश्रा ने कहा िक दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद विधायक अनंत सिंह को वापस बेऊर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में विधायक का जेल भेजा गया. उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं दो दिन के अंदर विधायक ने पुलिस को क्या कुछ बताया इसकी जानकारी फिलहाल गोपनीय रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें