पटना : गो एयर और स्पाइसजेट की फ्लाइट डायवर्ट

पटना : गो एयर की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट लखनऊ व स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट बनारस डायवर्ट हो गयी. दोपहर 2.45 में मुंबई से पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट रनवे सात पर उतरने वाली थी कि तेज बारिश के कारण रनवे की बिजिबिलिटी 1000 मीटर से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:17 AM
पटना : गो एयर की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट लखनऊ व स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट बनारस डायवर्ट हो गयी. दोपहर 2.45 में मुंबई से पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट रनवे सात पर उतरने वाली थी कि तेज बारिश के कारण रनवे की बिजिबिलिटी 1000 मीटर से भी कम हो गयी. रनवे ठीक से नहीं दिखने के कारण पायलट को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा. इसी तरह शाम 5.25 में खराब मौसम के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट SG8480 बनारस डायवर्ट हो गयी.

Next Article

Exit mobile version