पटना : करेंट लगने से चार की गयी जान
शहर में 15 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना, बारिश बन रही मौत का कारण पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया मुहल्ला के काली मंदिर के समीप घर में बिजली का करेंट लगने से 45 वर्षीय अमर कुमार की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात हुई. पुलिस को दिये गये बयान में […]
शहर में 15 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना, बारिश बन रही मौत का कारण
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया मुहल्ला के काली मंदिर के समीप घर में बिजली का करेंट लगने से 45 वर्षीय अमर कुमार की मौत हो गयी.
घटना शनिवार की देर रात हुई. पुलिस को दिये गये बयान में अमर के पिता कृष्ण कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से घर में बिजली गुल थी. ऐसे में वह इन्वर्टर का तार जोड़ने गया. ऐसे में अचानक बिजली आ गयी और बिजली के करेंट से अमर की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने रविवार की सुबह जक्कनपुर थाने को मौत की सूचना दी.
परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम : जानकारी मिलते ही रविवार को जक्कनपुर थाने के प्रभारी ने कुछ पुलिसकर्मियों को कृष्ण कुमार के घर भेजा. पुलिस ने जैसे ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना शुरू किया, तो परिजन एकजुट हो गये. उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.
मृतक के छोटे भाई अमित कुमार ने बताया कि शहर में जलजमाव व बारिश अधिक होने के कारण पीएमसीएच स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले जाना असंभव हो गया. रविवार की दोपहर में बांसघाट पर दाह-संस्कार कर दिया गया.
करेंट से 15 घंटे में दूसरी मौत : बारिश के कारण बिजली की करेंट लगने से अमर कुमार की 15 घंटे के अंदर यह दूसरी मौत है. शनिवार की सुबह कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगर टोली स्थित काली मंदिर के पास 15 वर्षीय राजा कुमार नाम एक बच्चे की मौत हो गयी. बारिश के कारण सड़क में हुए कीचड़ में राजा का पैर फंस गया और गिरने से बचने के लिए वह पास के लोहे की बिजली का पोल पकड़ लिया. पोल में आ रही करेंट लगने से उसकी 10 मिनट के अंदर ही मौके पर मौत हो गयी.