बिहार के लोगों को बारिश से फिलहाल कोई राहत नहीं, अब तक 29 की मौत, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

पटना : बिहार में बाढ़ के बाद अब बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी पटना के कई इलाकों में सड़कों के साथ-साथ घरों में पानी घुस गया है. सड़कों पर नावें चल रही हैं. राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों के स्कूल बंद कर दिये गये हैं. सूबे में हुए अलग-अलग हादसों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:21 AM

पटना : बिहार में बाढ़ के बाद अब बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी पटना के कई इलाकों में सड़कों के साथ-साथ घरों में पानी घुस गया है. सड़कों पर नावें चल रही हैं. राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों के स्कूल बंद कर दिये गये हैं. सूबे में हुए अलग-अलग हादसों में अब तक करीब दो दर्जन लोगों की मौतें हो चुकी हैं. दुकानें बंद होने से लोगों को जरूरी सामान खरीदना भी मुश्किल हो गया है. भारी बारिश का असर यातायात पर भी पड़ा है. एक ओर जहां कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं या डायवर्ट कर चलायी जा रही हैं,

वहीं दूसरी ओर बारिश का असर सड़क यातायात पर भी पड़ा है. ट्रकों से सामान नहीं आने के कारण कई दुकानों में सामान खत्म हो गये हैं. वहीं, बारिश से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. चार और पांच को पूरे बिहार में फिर बारिश होगी. इसके अलावा एक से तीन अक्तूबर तक एक या दो बार कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने उत्तर, पूर्व बिहार और मध्य बिहार के जिलों में अलर्ट जारी किया है. साथ ही अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर शामिल है.

औरंगाबाद और आसपास के इलाकों में आज सामान्य तौर पर बादल छाये रहेंगे. साथ ही औसत बारिश होगी. एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ेगी. चार और पांच अक्तूबर को भी बारिश की संभावना है.

भागलपुर और आसपास के इलाकों में अभी राहत नहीं मिलनेवाली है. आज आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही औसत बारिश होने की संभावना है. एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर तक आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. चार और पांच अक्तूबर को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

छपरा और आसपास के इलाकों में आज से तीन अक्तूबर तक राहत नहीं मिलने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. तीन और चार अक्तूबर को भी बारिश होगी.

फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में आज सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही रह-रह कर बारिश होने की संभावना है या गरज के साथ बौछार पड़ेगी. एक अक्तूबर को आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ेगी. दो और तीन अक्तूबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार बारिश होगी. चार और पांच अक्तूबर को बारिश होगी.

गया और आसपास के इलाकों में आज सामान्य तौर पर बादल छाये रहेंगे. साथ ही औसत बारिश होगी. एक और दो अक्तूबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार बारिश होगी या गरज के साथ बौछार पड़ेगी. तीन अक्तूबर को आसमान बादल से फिर घिर जायेंगे और हल्की बारिश होगी. चार अक्तूबर को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे साथ ही बारिश होगी या आंधी-तूफान चल सकता है. पांच अक्तूबर को बारिश होगी.

मधुबनी में आज सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही औसत बारिश होगी या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. एक से तीन अक्तूबर तक आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार बारिश हो सकती है या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है. चार और पांच अक्तूबर को बारिश होगी.

पूर्वी चंपारण और आसपास के इलाकों में आज से लेकर तीन अक्तूबर तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार बारिश होगी या गरज के साथ बौछार पड़ेगी. चार और पांच अक्तूबर को बारिश होगी.

मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही औसत बारिश होगी. एक और दो अक्तूबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार बारिश होगी या गरज के साथ बौछार पड़ेगी. तीन अक्तूबर को आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. चार और पांच अक्तूबर को बारिश होगी.

नालंदा और आसपास के इलाकों में आज सामान्य तौर पर बादल छाये रहेंगे. साथ ही औसत बारिश होगी. एक से लेकर तीन अक्तूबर तक आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. साथ ही एक या दो बार बारिश होगी या गरज के साथ बौछार पड़ेगी. चार और पांच अक्तूबर को बारिश होगी.

पटना और आसपास के इलाकों में आज से लेकर तीन अक्तूबर तक सामान्य तौर पर बादल छाये रहेंगे. वहीं, आज औसत बारिश होगी. एक अक्तूबर को छिटपुट बारिश होगी या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है. दो और तीन अक्तूबर को एक या दो बार बारिश होगी या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है. चार और पांच अक्तूबर को बारिश होगी.

Next Article

Exit mobile version