पटना में अकेले सितंबर माह में 43 फीसदी हुई बारिश
सितंबर माह में 330 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी पटना : पटना में सितंबर माह में अभी तक हुई कुल बारिश की 43 फीसदी 336 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पिछले दस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस माह की दूसरी बड़ी मात्रा है. इस मामले में सबसे अहम बात यह है […]
सितंबर माह में 330 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी
पटना : पटना में सितंबर माह में अभी तक हुई कुल बारिश की 43 फीसदी 336 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. पिछले दस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस माह की दूसरी बड़ी मात्रा है. इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि 336 मिलीमीटर बारिश में सर्वाधिक बारिश 48 घंटे में ही दर्ज की गयी है.
सितंबर माह में हुई बारिश की पड़ताल करें तो पला चलता है कि 2018 में 117.7 मिलीमीटर, 2017 में 106. 3 मिलीमीटर, 2016 में 399. 4 मिलीमीटर, 2015 में 30. 1 मिलीमीटर, 2014 में 69.4 मिलीमीटर , 2013 में 280.8 मिलीमीटर, 2012 में 230.8 मिलीमीटर, 2011 में 294. 7 मिलीमीटर , 2010 में 112.9 मिलीमीटर, 2009 में 178.3 मिलीमीटर और 2008 में 238.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी थी.
सितंबर माह में राज्य में हुर्ई 330 मिलीमीटर बारिश- आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अगस्त माह तक केवल 659.2 मिलीमीमटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी थी. जबकि, अकेले सितंबर माह में 330 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. अब प्रदेश में बारिश का आंकड़ा बढ़कर 989. 4 मिलीमीटर हो गयी है.
25 दिनों से ज्यादा बारिश मात्र चार दिन में
बारिश की अनियमितता पटना सहित पूरे बिहार वासियों पर भारी पड़ रही है. सितंबर के अंत में इतनी अधिक बारिश ने मॉनसून का पूरा समीकरण बिगाड़ दिया है.
अब हालत ऐसी है कि एक से 25 सितंबर के तक पूरे राज्य या पटना में जितनी बारिश नहीं हुई थी. उतनी बारिश तो 26 से लेकर 29 सितंबर तक हो गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़े बताते हैं कि एक सितंबर तक पूरे राज्य में 659.2 एमएम और पटना में 429.2 एमएम बारिश हुई थी. वहीं 25 सितंबर तक बिहार में 807.5 एमएम व पटना में 574.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया था.
इस हिसाब से एक से 25 सितंबर तक पूरे बिहार में 148.3 एमएम और पटना में 145.5 एमएम बारिश हुई थी. वहीं अब 29 सितंबर तक पूरे राज्य में बारिश का आंकड़ा 989.4 एमएम व पटना में 785.5 एमएम तक पहुंच गया है. इसका मतलब बीते चार दिनों यानी 26 से 29 तक पूरे बिहार में 181.9 व पटना में 210.8 एमएम बारिश हुई है. जो एक सितंबर से 25 सितंबर तक हुई बारिश से अधिक है.