profilePicture

बिहटा में पीडब्लूआइ के रूम का ताला तोड़कर 53 हजार नकद समेत हजारों के सामान की चोरी

बिहटा : शनिवार की देर रात बिहटा रेलवे कॉलोनी में चोरों ने रेलवे के पीडब्लूआइ के कमरे का ताला तोड़कर 53 हजार नकद एवं हजारों के सामान चोरी कर लिया. बताया जाता है कि चोरी की इस घटना को अंजाम दे रहे चोरों को जैसे ही पीडब्लूआइ के आने की भनक मिली वे भाग निकले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:28 AM
बिहटा : शनिवार की देर रात बिहटा रेलवे कॉलोनी में चोरों ने रेलवे के पीडब्लूआइ के कमरे का ताला तोड़कर 53 हजार नकद एवं हजारों के सामान चोरी कर लिया. बताया जाता है कि चोरी की इस घटना को अंजाम दे रहे चोरों को जैसे ही पीडब्लूआइ के आने की भनक मिली वे भाग निकले. इस दौरान अन्य जगहों से चुराये गये कुछ सामान वहीं छूट गये. जिसमें एक कंप्यूटर का की बोर्ड, कुछ कपड़े अन्य सामान शामिल हैं.
इस संबंध में एक लिखित शिकायत बिहटा थाना में दी गयी है. जिसमें पीडब्लूआइ उमेश विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि देर रात उन्हें डाउन लाइन पर 58 नंबर प्वॉइंट के पास पानी भर जाने से आयी तकनीकी गड़बड़ी की सूचना स्टेशन से दी गयी थी. इस पर गैंगमैन की अन्य टीम को लेकर में घटनास्थल पर चले गये.
इसी दरम्यान कुछ चोर हमारे कमरे में घुस आये. कमरे में रखे 53 हजार नकद नये कपड़े लेकर चोर भाग गये. स्टेशन प्रबंधक श्याम बाबू सिंह ने बताया कि घटना की सूचना हमें भी दी गयी है. जिसे रेल मंडल को भेज दी गयी है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच के लिये भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version