बिहार में बारिश, बाढ़ और जलजमाव को लेकर तेजस्वी का बीजेपी और सरकार पर हमला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले…
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में आयी आपदा प्राकृतिक नहीं हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार में बेकाबू हुए हालात पर […]
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में आयी आपदा प्राकृतिक नहीं हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार में बेकाबू हुए हालात पर चिंता जताते हुए लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की है कि प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में जुट जाएं.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में आयी आपदा प्राकृतिक नहीं है. बल्कि, नीतीश सरकार की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि 14 वर्षों तक (गलत) नियम, जलनिकासी व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने, ड्रेनेज सिस्टम खराब होने कस कारण हथिया नक्षत्र या मौसम को दोष देने पर कोई मुख्यमंत्री हो सकता है?
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से पटना के सभी पांच विधायक और पांच सांसद (दो लोकसभा और तीन राज्यसभा) बीजेपी के हैं. बिहार में पिछले 15 वर्षों से नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है. जलजमाव और 15 वर्षों के (गलत) नियम के लिए अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मुगलों, नेहरू, लालू, मौसम, प्रकृति और नक्षत्र को दोष देंगे.
What Bihar is suffering from & what has shocked the nation is not a natural disaster but Nitish govt made calamity or we can say One man invited calamity.
After (mis)rule of 14 yrs Can a CM, worth any shame, blame weather or हथिया नक्षत्र for complete absence of drainage system?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 30, 2019
Mayor, all 5 MLAs & 5 MPs ( 2LS, 3RS) of/from Patna City for last 15 years are from BJP. In Bihar,it’s Nitish’s led NDA govt since last 15 yrs. Now Nitish Ji & Sushil Modi must blame Mughals, Nehru, Lalu, Weather, Nature & Nakshtra for water logging and their (mis)rule of 15yrs. https://t.co/gnArSEYixN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 30, 2019
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में बारिश, बाढ़ और जलजमाव को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गये हैं. जान गंवानेवाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं.