पटना:बिहारके मधेपुरा से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (लो) के मुखिया को पप्पू यादव ने आज भारी बारिश से जलजमाव का मार झेल रही राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके में ट्रेक्टर से राहत सामग्री का वितरण लोगों के बीच किया. इस संकट की घड़ी में पप्पू यादव ने कहा कि हम भीषण आपदा की स्थिति में पटना के सभी नागरिकों के साथ हैं. लोगों को मदद करने की जरूरत है, इसलिए हम पूरी देश की जनता से अपील करते हैं कि वे मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने ये भी कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
हालांकि, पप्पू यादव ने पटना की नारकीय हालात पर नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि यहां जब मानसून आता है, तब सीवरेज का काम शुरू होता है. बाढ़ आती है तब नीतीश कुमार को फरक्का की याद आती है. जब नेपाल पानी छोड़ता है, तो हवाई सर्वेक्षण को निकलते हैं.मगर, कभी इन समस्याओं का स्थाई समाधान का प्रयास नहीं कियागया और आज पटना में लोग डूबगयेहै. करोड़ों का नुकसान हुआहै. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है. यह लोगों को समझना होगा.
पटना में फिलहाल बारिश थमी हुई है. पप्पू लगातार शहर के कई इलाकों में घूम रहे हैं. इससे पहले पप्पू यादव देर रात पटना पहुंचने के बाद सीधे राजधानी पटना का सबसे पॉश इलाका माने जाने वाला बोरिंग रोड गये थे, जहां वे आधी रात को लोगों की समस्याओं का समाधान करते नजर आये थे.