कांग्रेस ने चलाया बाढ़ राहत कार्य, सरकार पर फेल होने का आरोप

पटना : प्रदेश कांग्रेस की ओर से सोमवार को बाढ़ राहत कार्य चलाया गया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पटना सदर के नकटा दियारा के बिंद टोली गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. लोगों के बीच भोजन का पैकेट व आवश्यक घरेलू समान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:44 AM

पटना : प्रदेश कांग्रेस की ओर से सोमवार को बाढ़ राहत कार्य चलाया गया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पटना सदर के नकटा दियारा के बिंद टोली गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. लोगों के बीच भोजन का पैकेट व आवश्यक घरेलू समान को कांग्रेस के हाथ छाप तिरंगे के पैकेट में पैक कर वितरण किया गया.

राहत सामग्री का वितरण करने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर राहत कार्य में फेल होने का आरोप लगाया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में बाढ़ की हालत बेकाबू है. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार हैं.
इस विकट परिस्थिति से निबटने के लिए सरकार को शीघ्र उपाय करने चाहिए. पटना का ड्रेनेज सिस्टम 14 साल में बन गया होता, तो यह दुर्दशा राजधानी के लोगों को देखने को नहीं मिलती. राहत सामग्री वितरण में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, आनंद माधव, नागेंद्र कुमार विकल, शशि रंजन यादव, सुश्री जयंती झा, प्रदुम्न यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version