16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर में पूरा होगा पेयजल योजना का काम

पटना : केंद्र सरकार के अमृत मिशन के तहत चल रही पेय जल सप्लाइ की योजना अक्तूबर माह तक दर्जन भर शहरों में पूरी हो रही है. कई शहरों में दो फेजों में शुरू काम अक्तूबर में, जबकि दूसरे फेज वाला काम एक दो माह के भीतर पूरा हो जायेगा. इस मिशन के तहत 24 […]

पटना : केंद्र सरकार के अमृत मिशन के तहत चल रही पेय जल सप्लाइ की योजना अक्तूबर माह तक दर्जन भर शहरों में पूरी हो रही है. कई शहरों में दो फेजों में शुरू काम अक्तूबर में, जबकि दूसरे फेज वाला काम एक दो माह के भीतर पूरा हो जायेगा. इस मिशन के तहत 24 शहरों के 36 से अधिक प्रोजेक्टों पर काम किया जा रहा है.

इसमें बगहा, मोतिहारी, बिहारशरीफ, कटिहार, दरभंगा, पूर्णिया, बक्सर, जहानाबाद, सहरसा, किशनगंज, बेगूसराय, आरा, सीवान का काम पूरा हो चुका है.
यहां भी चल रहा है काम : जहानाबाद में दो फेजों 800 व 458 घरों लाभ देने का काम, बिहारशरीफ में दो फेजों में 2571 व 2157 घरों को, कटिहार में दो फेजों में 2287 व 2000 घरों को, दरभंगा में 4153 घरों में, पूर्णिया में दो फेजों में 4268 व 2666 घरों में पानी का कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है.
कहां कितना होना है काम
हाजीपुर में फेज वन प्रोजेक्ट में 721 मीटर पाइप लाइन का विस्तार किया जाना है. वहीं, फेज टू में 17634 मीटर पाइप लाइन का विस्तार व 687 घरों में कनेक्शन दिया जाना है. पहले फेज का काम अक्तूबर व दूसरे फेज का काम मार्च, 2020 में पूरा हो रहा है.
इस तरह बगहा के फेज वन का काम 2019 मीटर व 897 घरों में कनेक्शन दिया जाना है. जबकि, फेज टू में 12812 मीटर व 1193 घरों में कनेक्शन का काम अक्तूबर में ही पूरा हो रहा है. मोतिहारी के पहले फेज का काम दिसंबर में व दूसरे फेज का काम अगले वर्ष मार्च में पूरा होना है.
बेतिया में 25852 मीटर पाइप लाइन व 2651 घरों में कनेक्शन देने का काम भी अक्तूबर में पूरा हो रहा है. इसके छपरा में नवंबर में काम पूरा हो रहा है. औरंगाबाद में 601 पाइप लाइन व 500 घरों में पानी का कनेक्शन, अारा में 15193 मीटर पाइप लाइन व 2909 घरों में कनेक्शन देने का काम पूरा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें