आज से शिक्षक-स्नातक क्षेत्रों के मतदाता बनने को आवेदन

पटना : राज्य में आठ शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची की तैयारी का काम मंगलवार से आरंभ हो जायेगा. इन निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को मंगलवार से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे. मतदाताओं के आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि छह नवंबर निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:48 AM

पटना : राज्य में आठ शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची की तैयारी का काम मंगलवार से आरंभ हो जायेगा. इन निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को मंगलवार से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे.

मतदाताओं के आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि छह नवंबर निर्धारित की गयी है. आयोग की ओर से आठों निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर 2019 को किया जायेगा. निर्वाचन आयोग ने बिहार की इन निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया था.
पटना, दरभंगा, तिरहुत व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची हो रही तैयार : मालूम हो की बिहार की चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयारी की जा रही है.
इसी तरह से स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार की जा रही है. बिहार की इन आठों क्षेत्रों से निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह मई, 2020 को पूरा हो जायेगा.
जिन निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उसमें पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के दिलीप कुमार चौधरी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डाॅ एनके यादव का शामिल हैं.
मतदाता सूची के प्रकाशन
के बाद मतदान का कार्यक्रम : इसी तरह से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डाॅ मदन मोहन झा, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय शामिल हैं. अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आयोग द्वारा इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का कार्यक्रम जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version