बिहार विधानसभा उपचुनाव : पांच सीटों के लिए 53 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

पटना : राज्य में विधानसभा उपचुनाव की पांच सीटों के लिए कुल 53 प्रत्याशियों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया है. समस्तीपुर लोस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया. समस्तीपुर से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में लोजपा के नेता प्रिंस राज ने, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के डाॅ अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:49 AM

पटना : राज्य में विधानसभा उपचुनाव की पांच सीटों के लिए कुल 53 प्रत्याशियों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया है. समस्तीपुर लोस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया. समस्तीपुर से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में लोजपा के नेता प्रिंस राज ने, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के डाॅ अशोक कुमार ने नामांकनपत्र दाखिल किया.

मंगलवार को नामांकनपत्रों की जांच की जायेगी. गुरुवार तक नाम वापस लिये जायेंगे. 21 अक्तूबर को सभी सीटोें के लिए मतदान कराया जायेगा व 24 अक्तूबर को वोटों की गिनती की जायेगी.
विस उपचुनाव में किशनगंज से एनडीए की ओर से भाजपा की स्वीटी सिंह ने, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के सइदा बानू ने नामांकनपत्र दाखिल किया. इस विस से एआइएमएआइएम के प्रत्याशी कमरूल होदा, सीपीआइ के फिरोज आलम के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हेस्साम नाजीर, मो इमरान, छोटे लाल महतो व तसीरउद्दीन ने नामांकनपत्र दाखिल किया.
अरुण यादव, जफर आलम ने किया नामांकन
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के अरुण यादव और महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में राजद के जफर आलम ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावा यहां से नामांकन दाखिल करनेवालों में वीआइपी के दिनेश कुमार निषाद, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के उमेश चंद्र महतो के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों में दीपक यादव, सोना कुमार, डोमी शर्मा और धीरेंद्र चौधरी शामिल हैं. दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से जदयू के अजय कुमार सिंह ने जबकि महागठबंधन की ओर से राजद के उमेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
यहां से भाकपा माले के जय शंकर पंडित, सीपीआइ के भरत सिंह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में शारदा रमण द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार यादव, अजय प्रसाद, दीपक कुमार और दीपक कुमार मिश्रा शामिल हैं. नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल ने जबकि महागठबंधन की ओर से राजद के राबिया खातून ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
ये भी हैं उम्मीदवार
नाथनगर से हम के अजय कुमार राय, मार्क्सवादी मनोहर मंडल, कम्युनिस्ट पार्टी के सुधीर शर्मा, भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के अजय कुमार मंडल वंचित समाज के डौली कुमार, भारतीय दलित पार्टी के दयाराम मंडल, राष्ट्रीय समता पार्टी (से) के रंजन कुमार श्रीवास्तव के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों में जय करण पासवान, अभय कुमार, वीरवल कुमार, पवन कुमार साह, मो मंजर आलम, दीपक कुमार रंजीत कुमार चौधरी और राजू यादव शामिल हैं. बेलहर विधासभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से जदयू के लालधारी यादव ने जबकि महागठबंधन की ओर से राजद के रामदेव यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
इसके अलावा यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनोद पंड़ित, नंद किशोर पंडित और कजान अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए व महागठबंधन प्रत्याशियों के अलावा जन अधिकार पार्टी के निर्दोष कुमार, आनंद कुमार, आम अधिकार पार्टी की आशा देवी के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों में शैलेंद्र चौधरी, सूरज कुमार दास ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
पूर्व सांसद के बेटे को टिकट नहीं मिलने से समर्थक मायूस
पटना. किशनगंज के पूर्व सांसद मौलाना असरारूल हक के बेटे सउद आलम को कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए किशनगंज से उम्मीदवार नहीं बनाया. लोस की टिकट नहीं मिली, तो सउद और मौलाना के समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें विस उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया जायेगा. सउद की मानें, तो प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता ने भी भरोसा दिलाया कि टिकट तो उन्हें ही मिलेगा. 40 वर्षीय सउद एक निजी स्कूल चलाते हैं और ऑल इंडिया तालिमी वलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों नेताओं के अलावा अहमद पटेल से भी मुलाकात की.
मैडम सोनिया गांधी व राहुल गांधी से भी मुलाकात की कोशिश की. दोनों से भेंट तो नहीं हो पायी पर उनके पीए को अपना बायोडाटा दिया था. सबने यही कहा, आप ही उम्मीदवार हैं. पर, न जाने क्या हुआ कि रातों-रात उम्मीदवार बदल दिया गया.
दिल्ली में रहे सउद ने कहा कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. पर, अब भी पार्टी के निर्ण्य के साथ हूं. पार्टी ने मौका नहीं दिया तो, अफसोस हैं, दुख भी है, उदास हूं. पर, दल के साथ रहा हूं और रहुंगा. गौरतलब है कि कांग्रेस ने किशनगंज विधानसभा की सीट के लिए वहां के सांसद मो जावेद की मां सइदा बानो को उम्मीदवार घोषित किया है.
इसके पहले लाेकसभा चुनाव में किशनगंज के विधायक मो जावेद को पार्टी ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था. पूर्व सांसद मौलाना असरारूल हक के असामयिक निधन से यह सीट खाली हुई थी. असरारूल समर्थकों को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में बेटे को उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो विधानसभा उप चुनाव में बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version