आज से एलपीजी 14 रुपये हुआ महंगा
पटना : तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमत बढ़ा दी है. 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर अब 698 रुपये में मिलेगा. अब तक इसकी कीमत 684 रुपये थी. इस तरह 14 रुपये की वृद्धि हुई है. 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर भी 23.50 रुपये महंगा हो गया है. अब यह […]
पटना : तेल एवं गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमत बढ़ा दी है. 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर अब 698 रुपये में मिलेगा. अब तक इसकी कीमत 684 रुपये थी. इस तरह 14 रुपये की वृद्धि हुई है. 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर भी 23.50 रुपये महंगा हो गया है. अब यह 1271.50 रुपये में मिलेगा.