पटना : छुट्टी के बावजूद वेंडरों ने किया एलपीजी सिलिंडर का वितरण
पटना : साप्ताहिक छुट्टी के बावजूद इंडियन ऑयल के वितरकों ने एजेंसी खोल जल-जमाव क्षेत्र में एलपीजी सिलिंडर पहुंचाया. कई इलाके में वेंडर ने अपना जीवन खतरे में डाल उपभोक्ताओं के घरों तक एलपीजी सिलिंडर पहुंचाया. इससे हजारों उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली. राजधानी पटना में 50 इंडियन ऑयल के वितरक हैं. वितरकों ने […]
पटना : साप्ताहिक छुट्टी के बावजूद इंडियन ऑयल के वितरकों ने एजेंसी खोल जल-जमाव क्षेत्र में एलपीजी सिलिंडर पहुंचाया. कई इलाके में वेंडर ने अपना जीवन खतरे में डाल उपभोक्ताओं के घरों तक एलपीजी सिलिंडर पहुंचाया. इससे हजारों उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.
राजधानी पटना में 50 इंडियन ऑयल के वितरक हैं. वितरकों ने कहा कि अगर इस संकट में मैं अपने उपभोक्ताओं को मदद नहीं करेंगे तो कब करेंगे. वितरकों की मानें तो सोमवार को पांच से छह हजार से अधिक सिलिंडर का वितरण किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीस से अधिक एलपीजी गोदाम में आज भी चार-पांच फीट पर पानी जमा है. इंडियन ऑयल के मुख्य प्रबंधक (बिहार- झारखंड) वीणा कुमारी ने बताया कि जान जोखिम डाल कर काम करने वाले वेंडरों को कंपनी की ओर से सम्मानित किया जायेगा.