पटना सिटी : एनएमसीएच का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

पटना सिटी : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर को सेंट्रल व शिशु इमरजेंसी की बेहतर सफाई करा कर चालू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अधीक्षक को नि संप हाउस के मोटर को निरंतर चालू रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:36 AM
पटना सिटी : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर को सेंट्रल व शिशु इमरजेंसी की बेहतर सफाई करा कर चालू कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने अधीक्षक को नि संप हाउस के मोटर को निरंतर चालू रखने की बात कही, ताकि पानी निकल सके. प्रधान सचिव जलजमाव का निरीक्षण करने उपरांत इएनटी विभाग में बैठक कर अस्पताल की समस्याओं पर चर्चा की. इससे पहले वे आॅर्थो, सर्जरी , मेडिसिन समेत अन्य विभागाें में भर्ती मरीजों से मिल कर उनसे व्यवस्था की जानकारी ली. प्रधान सचिव ने कहा कि अस्पताल में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नये सिरे से ड्रेनेज सिस्टम का प्लान करना होगा ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके.
निरीक्षण के दरम्यान जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार रमण ने प्रधान सचिव को मेडिसिन विभाग में होने वाले जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के भवन में शिफ्ट करने का आग्रह किया. इस पर प्रधान सचिव ने अधीक्षक को प्रस्ताव बना कर भेजने का आदेश दिया. निरीक्षण में अस्पताल के अधीक्षक के साथ उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण, गाइनी की विभागाध्यक्ष डॉ रेणु रोहतगी, मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केके सिंह , डॉ संतोष कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉ रिजवान, डॉ ममता, डॉ लाल बिहारी समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version