Loading election data...

गांधी के विचारों पर समागम आज से, सीएम करेंगे उद्घाटन

पटना : गांधी जयंती पर बुधवार को पटना में देश के जाने-माने गांधीवादी विचारक जुटेंगे. ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय गांधी विचार समागम में विभिन्न मुद्दों पर गांधी के विचारों की ताकत और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर विमर्श होगा. दोपहर तीन बजे आयोजित इस समागम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 7:06 AM
पटना : गांधी जयंती पर बुधवार को पटना में देश के जाने-माने गांधीवादी विचारक जुटेंगे. ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय गांधी विचार समागम में विभिन्न मुद्दों पर गांधी के विचारों की ताकत और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर विमर्श होगा.
दोपहर तीन बजे आयोजित इस समागम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. करीब दो घंटे चलने वाले समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी भी उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन के दौरान ब्रेल लिपि में लिखी गयी ‘ एक था मोहन ‘ पुस्तक और कैलेंडर का विमाेचन किया जायेगा.
इसके ठीक बाद गांधी कथा वाचन पर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा. समागम कार्यक्रम का परिचय आइटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलाधिपति रमाशंकर सिंह देंगे. कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन धन्यवाद ज्ञापन करेंगे. उद्घाटन समारोह का संचालन आइटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के प्रो जयंत सिंह तोमर करेंगे.
समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहने वालों में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, डॉ वंदना शिवा और प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक कुमार शामिल हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन और सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों एवं अनुसंधान संस्थाओं से चुने गये 900 विशेष विद्यार्थी भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा उद्घाटन समारोह के बाद महात्मा गांधी के विभिन्न विचारों पर आधारित विमर्श आयोजित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version